Free Fire एकाउंट बनाते समय खिलाड़ियों को यूनिक IGN डालना पड़ता है, लेकिन खिलाड़ी IGN को बाद में डायमंड्स की मदद से बदल सकते हैं।
लेकिन, भारत में सबसे ज्यादा फेमस नाम SK Sabir Bose का है, और उनके स्टाइलिश IGN के कारण उन्हें बेहद सारे लोग फॉलो भी करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम लोगों के लिए स्टेप-बाय-स्टेप Free Fire में SK Sabir Boss की तरह मुफ्त में स्टाइलिश नाम किस तरह बनाए बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए 2021 में स्टाइलिश फॉन्ट्स के साथ पेट्स के नाम कैसे बनाएं?
Free Fire में SK Sabir Boss की तरह मुफ्त में स्टाइलिश नाम कैसे बनाए
Nickfinder वेबसाइट खिलाड़ियों को स्टाइलिश सिम्बॉल्स के साथ यूनिक IGN प्रदान करती है। सभी लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं यह SK Sabir Bose की तरह नाम प्रदान करती है। यहां से किसी भी नाम को कॉपी करें।
सभी लोग इन वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जैसे fancytexttool.com, lingojam.com, और fancytextguru.com है।
ये भी पढ़ें:- Techno Gamerz की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य जानकारी
निचे स्टेप्स दी गई है जिनका पालन करें:
स्टेप 1: उपर दी गई वेबसाइट में से किसी भी एक वेबसाइट को ब्राउसर में खोलें।
स्टेप 2: टेक्स्ट बॉक्स में जरूरी नाम को डालें, खिलाड़ी को स्टाइलिश सिम्बॉल के साथ बेहद सारे नतीजें स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
स्टेप 3: यहां से नाम कॉपी करके खिलाड़ी को नाम बदलने वाले ऑप्शन में जाकर नाम पेस्ट करना होगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire को लैपटॉप/PC पर एम्यूलेटर्स का उपयोग करके किस तरह डाउनलोड करें?
Free Fire में नाम कैसे बदलें
निकनेम बदलने के लिए निचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire चालू करें, और प्रोफाइल वाली बटन पर क्लिक करने।
स्टेप 2: निचे मौजूद पिले रंग का नाम बदलने वाला ऑप्शन दिख जाएगा, उस बटन पर क्लिक करें। निचे डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में खिलाड़ी को वेबसाइट से कॉपी किये गए नाम को पेस्ट करना होगा, उसके बाद खिलाड़ी का नाम बदल जाएगा।
(ध्यान रहे, अगर खिलाड़ी के पास रिनेम कार्ड मौजूद नहीं है, तो स्टोर सेक्शन से 390 डायमंड्स में रिनेम कार्ड खरीदना होगा)