Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में शुरुआत से ही नाम का अनोखा फीचर देखने को मिलता है। डेवलपर्स ने प्लेयर्स को निकनेम के प्रति आजदी दी हुई है कि वो अपनी पसंद से स्टाइलिश और अनोखा नाम रख सकते हैं। हालांकि, गेम खेलते समय कुछ प्लेयर्स के किल फिल्ड में नाम शो नहीं होते हैं, उसे इनविजिबल नाम बोला जाता है। प्लेयर्स Unicode 3164 का इस्तेमाल करके आसानी से इनविजिबल नाम बना सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम इनविजिबल नाम को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में इनविजिबल नाम को कैसे बना सकते हैं?
Free Fire MAX में प्रोफाइल के अंदर प्लेयर्स अपनी पसंद के आधार पर नाम रख सकते हैं। हालांकि, इनविजिबल नाम को बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। प्लेयर्स यूनिकोड 3164 का इस्तेमाल करके आसानी से इनविजिबल नाम बना सकते हैं।
इस प्रकार के नाम बनाने के लिए खिलाड़ियों को कोड की आवश्यकता होती है। इंटरनेट पर अनेक वेबसाइट के विकल्प मिल जाते हैं, जो आपको यूनिकोड प्रदान करने का दावा करते हैं। उन वेबसाइट पर जाकर आसानी से कोड को कॉपी करके नोट पेड में पेस्ट करें। फिर प्लेयर्स Braille कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करके एक अनोखा कॉम्बिनेशन बना सकते हैं।
आपको बता दें, इस कॉम्बिनेशन को 12 अंक तक रख सकते हैं। अगर 12 अंक से ज्यादा होते हैं, तो नाम रखने में दिक्कत आएगी, क्योंकि Free Fire MAX की प्रोफाइल में सिर्फ सीमित अक्षरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Free Fire MAX में नाम कैसे बदल सकते हैं?
Free Fire MAX में प्लेयर्स आसानी से नाम बदल सकते हैं। अगर नए खिलाड़ियों को जानकारी पता नहीं है, तो यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: आप सभी प्लेयर्स को स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम खोलना होगा।
स्टेप 2: प्रोफाइल वाले सेक्शन में नाम के पास एडिट वाले बटन पर टच करें।
स्टेप 3: नाम बदलने का डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 4: नए नाम वाले बॉक्स में खिलाड़ियों को इनविजिबल नाम को कॉपी करके पेस्ट करना होगा। गेमर्स "390" डायमंड्स वाले बटन पर टच करके इनविजिबल नाम रख पाएंगे।