Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) को हर दिन नए खिलाड़ियों के द्वारा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाता है। गेम को डाउनलोड करने के बाद में नाम रखना पड़ता है। शुरुआत में प्लेयर्स आसान नाम सेट कर लेते हैं। इसलिए वो स्टाइलिश और अनोखे नाम बनाने के तरीके खोजते रहते हैं।
आपको बता दें, इंटरनेट पर खिलाड़ियों को स्टाइलिश नाम बनाने के लिए ढेरों वेबसाइट के विकल्प मिल जाते हैं। यह वेबसाइट खिलाड़ियों को फोंट्स और सिम्बॉल्स से बने नाम प्रदान करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में स्टाइलिश नाम बनाने का तरीका बताने वाले हैं।
Free Fire MAX में स्टाइलिश नाम कैसे बना सकते हैं?
Free Fire MAX में सभी समझदार प्लेयर्स स्टाइलिश और अनोखे नाम सेट करना पसंद करते हैं। इस तरह के नाम को प्लेयर्स मोबाइल डिवाइस के कीबोर्ड से नहीं बना सकते हैं, क्योंकि वो नाम डिजाइन करने के लिए फोंट्स और सिम्बॉल्स नहीं प्रदान करते हैं। इसलिए प्लेयर्स इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
गेमर्स स्टाइलिश और अनोखे नाम बनाने के लिए जीपीटी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें nickfinder.com, freefirename.com और lingojam.com शामिल हैं। इन वेबसाइट का उपयोग करके किसी भी प्रकार के नाम बना सकते हैं। यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: आपको स्मार्टफ़ोन में जाकर गूगल क्रोम को खोलना होगा। पसंदीदा वेबसाइट का नाम कॉपी करके पेस्ट करें।
स्टेप 2: सर्च करने के बाद में आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में नाम को टाइप करना होगा। सर्च करने के बाद फोंट्स और सिम्बॉल्स के कॉम्बिनेशंस से बने स्टाइलिश नाम देखने को मिल जाएंगे।
स्टेप 4: पसंदीदा नाम को कॉपी कर सकते हैं। उसके बाद सीधे गेम की प्रोफाइल में जाकर नाम बदल सकते हैं। गेमर्स रिनेम कार्ड और 390 डायमंड्स से नाम बदल सकते हैं।