Garena Free Fire Max में SK Sabir Boss और Raistar की तरह स्टाइलिश निकनेम कैसे बनाएं?

स्टाइलिश निकनेम (Image Credit : Garena)
स्टाइलिश निकनेम (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max को पूरी दुनिया में खिलाड़ियों के द्वारा पसंद किया जाता है। इस बैटल रॉयल गेम के यूट्यूब पर अनेक प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर है जो प्रतिदिन बढ़िया और आकर्षित कंटेंट दर्शकों को प्रदान करते रहते हैं। SK Sabir Boss और Raistar यह दोनों प्रसिद्व भारतीय प्रसिद्व कंटेंट क्रिएटर है। इन दोनों यूट्यूबर को लाखों खिलाड़ियों के द्वारा फॉलो और मिलियन दर्शकों के द्वारा देखा जाता है।

दरअसल, इन दोनों पॉपुलर यूट्यूबर को उनके स्टाइलिश और फैंसी निकनेम होने के कारण पसंद किया जाता है। सभी बैटल रॉयल गेम खेलने वाले गेमर्स स्टाइलिश और फैंसी निकनेम रखना पसंद करते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में SK Sabir Boss और Raistar की तरह स्टाइलिश निकनेम कैसे बनाएं, बताने वाले हैं।


Garena Free Fire Max में SK Sabir Boss और Raistar की तरह स्टाइलिश निकनेम कैसे बनाएं?

youtube-cover

गरेना फ्री फायर मैक्स में स्टाइलिश फोंट्स और सिम्बॉल से बने निकनेम गेमर्स इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट का उपयोग करके प्राप्त कर सकते हैं। जैसे Nickfinder.com और Fancytextguru.com आदि। नीचे खिलाड़ियों को स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल्स दी गई है। स्टेप 1: खिलाड़ियों को डिवाइस में Fancytextguru.com और Nickfinder.com वेबसाइट को ओपन करना पड़ेगा।

स्टाइलिश और अनोखे निकनेम (Image Credit : Garena)
स्टाइलिश और अनोखे निकनेम (Image Credit : Garena)

स्टेप 2: उसके बाद गेमर्स को टेक्स्ट बॉक्स में नेम टाइप करना पड़ेगा। सर्च बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: बॉटम में खिलाड़ियों को स्टाइलिश फोंट्स और सिम्बॉल से बने निकनेम प्राप्त हो जाएंगें।

स्टेप 4: किसी भी निकनेम को कॉपी करें और रिनेम कार्ड का उपयोग करके IGN बटन सकते हैं।


Free Fire Max में स्टाइलिश और अनोखे निकनेम लिस्ट

1) Sᴋ᭄Sᴀʙɪʀᴮᴼˢˢ (SK Sabir Boss style)

2) ꧁▪ RคᎥនтαʀ ࿐ (Raistar style)

3) ꧁☆☬κɪɴɢ☬☆꧂

4) 乂✰ɢuçí °ɢαͷɢ✰乂

5) ƊᴏㅤσʀㅤƊɪᴇㅤ⓿❸

6) 乂S H I K A R I乂

7) ♛N.O.O.B♛

8) ᴍʀ❖ꜱᴀɴᴋᴇᴛ★࿐

9) ☠︎𝕯𝖊𝖒𝖔𝖓☠︎

10) ꧁༒Ǥ₳₦ǤֆƬᏋЯ༒꧂

11) ♜fιяє♛㉺ℓєgєи∂

12) 𝙱 𝙰 𝙱 𝚄_𝚂 𝙷 𝙾 𝙽 𝙰

13) Single boy⁹⁹

14) RAM 𝙵𝙵 ✓

15) BADGE ⁹⁹

16) ßãđßóÿ

17) Ǥąภgรteℝ

18) 亗 Ꭲ ɪ ᴛ ᴀ ɴ 亗

19) ♛LegenNight♛

20) Ꮮᴀғᴀɴɢᴀsᴀʟᴀ★

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now