Free Fire MAX में हर कोई इनविजिबल नाम रखना चाहता है। यह चीज़ काफी समय से ट्रेंड में है लेकिन लोगों को इस तरह का नाम रखना नहीं आता है। इस आर्टिकल में हम इनविजिबल नाम रखने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में इनविजिबल नाम बनाने का तरीका
Free Fire MAX में इनविजिबल नाम बनाना आसान है और कुछ आसान स्टेप्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। आपको Unicode 3164 कोड की जरूरत लगेगी और नीचे दी गई स्टेप्स का आपको पालन करना होगा:
स्टेप 1: किसी भी ब्राउजर में सही Hangul Filler ढूंढें और इसे फिर नोट्स ऐप में पेस्ट कर दें।
स्टेप 2: आपको Braille डॉट्स की जरूरत होगी, उन्हें ढूंढकर नोट्स में Hangul Filler के साथ पेस्ट करें।
स्टेप 3: इसी तरह से आप एक अनोखा कॉम्बिनेशन बना सकते हैं और फिर कॉपी करके गेम में नाम बदलकर की प्रक्रिया कर सकते हैं।
IGN इस तरह से इनविजिबल बन जाएगा। साथ ही अगर लिखा आता है है कि "Nickname already exists" तो फिर आपको Braille डॉट्स को आपस में रिप्लेस करके फिर से अनोखा कॉम्बिनेशन बनाना है।
नोट: इस समय यह ट्रिक गेम में काम कर रही है। अपडेट के बाद डेवलपर्स थोड़े बदलाव जरूर कर सकते हैं।
Free Fire MAX में नाम बदलने का तरीका
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलकर प्रोफाइल के सेक्शन में जाएं।
स्टेप 2: आपको IGN के पास दिख रहे एडिट बटन पर क्लिक करने पर निकनेम चेंज का बॉक्स खुलेगा।
स्टेप 3: नया निकनेम यहां पेस्ट करें।
स्टेप 4: नीचे दिए गए डायमंड्स के बटन पर क्लिक करके पेमेंट करें। इसके लिए 390 डायमंड्स की जरूरत होगी।