Free Fire MAX में एडवांस सर्वर OB43 APK को एंड्रॉइड डिवाइस पर कैसे डाउनलोड करें? 

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में OB43 का एडवांस सर्वर लाइव हो गया है, जिसमें एक्टिवेशन कोड का उपयोग करके भाग ले सकते हैं और नए फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम एडवांस सर्वर OB43 APK को एंड्रॉइड डिवाइस पर कैसे डाउनलोड करें, उस पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में एडवांस सर्वर OB43 APK को एंड्रॉइड डिवाइस पर कैसे डाउनलोड करें?

एडवांस सर्वर (Image via Garena)
एडवांस सर्वर (Image via Garena)

Free Fire MAX में OB43 एडवांस सर्वर 5 जनवरी 2024 से लाइव प्रस्तुत हो गया है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1: एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: वेबसाइट की स्क्रीन पर खिलाड़ियों को लॉगिन करने के विकल्प दिख जाएंगे, जिसमें फेसबुक और गूगल अकाउंट शामिल हैं।

डाउनलोड APK पर टच करें (Image via Garena)
डाउनलोड APK पर टच करें (Image via Garena)

स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद में खिलाड़ियों को स्क्रीन पर "Download APK" का बटन दिख जाएगा। इस बटन पर टच करके एप्लिकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

एंड्रॉइड डिवाइस में एप्लिकेशन को डाउनलोड करने का साइज 947MB हैं। उसके बाद में खिलाड़ियों को एडवांस सर्वर का रिसॉर्स पैक भी डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 4: यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद में Free Fire MAX के OB43 का एडवांस सर्वर ओपन करना होगा।

स्टेप 5: अगर एडवांस सर्वर में रजिस्ट्रेशन किया है, तो एक्टिवेशन कोड मिला होगा। उस कोड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं और नए फीचर्स का आनंद ले सकते हैं।

एडवांस सर्वर का टेस्ट करते समय खिलाड़ियों को बग्स और ग्लिच भी ढूंढ़ना चाहिए। अगर यह रिपोर्ट वास्तव में सही होती है, तो मुफ्त में डायमंड्स और रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं।


Free Fire MAX में एडवांस सर्वर OB43 का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

लॉगिन पेज (Image via Garena)
लॉगिन पेज (Image via Garena)

स्टेप 1: एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फेसबुक और गूगल से लॉगिन करें।

स्टेप 2: टेक्स्ट बॉक्स में सही सही ईमेल डालकर "Join Now" वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: स्क्रीन पर एक्टिवेशन कोड को ढूंढ़कर उसका इस्तेमाल करें।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now