GUIDE : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है जिसे एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। इसमें खिलाड़ियों को हर लेटेस्ट अपडेट में अनोखे फीचर्स मिलते हैं जिनकी मदद से प्लेयर्स इन-गेम एन्जॉय कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल टाइटल को गेमर्स एंड्रॉइड एम्यूलेटर का इस्तेमला करके पीसी पर डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरनेट पर अलग-अलग फीचर्स वाले अनेक एम्यूलेटर मिल जाएंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max गेम को PC पर कैसे डाउनलोड करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max गेम को PC पर कैसे डाउनलोड करें?
Garena Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। हालांकि, कुछ गेमर्स बैटल रॉयल गेम्स को पीसी पर खेलना पसंद करते हैं। अगर खिलाड़ियों के पीसी में एंड्रॉइड एम्यूलेटर इंस्टॉल नहीं है। वो नीचे दी गई आसान सलाह को फॉलो करके सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद में लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को गेमिंग पीसी में क्रोम ब्राउज़र में एम्यूलेटर की लिंक को ओपन करना होगा। डायरेक्ट जाने के लिए आधिकारिक लिंक दी गई है:
एम्यूलेटर डाउनलोड लिंक : (https://www.bluestacks.com/)
स्टेप 2: खिलाड़ियों को आधिकारिक वेबसाइट का पहला पेज दिख जाएगा। डाउनलोड वाले बटन पर टच करके एम्यूलेटर को इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: गेमर्स एम्यूलेटर का सेट-अप करें। एम्यूलेटर में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
स्टेप 4: उसके बाद में खिलाड़ियों को सर्च बॉक्स में फ्री फायर मैक्स का लेटस्ट वर्जन खोजना पड़ेगा।
स्टेप 5: साइज के आधार पर रिजल्ट दिख जाएंगे। फ्री फायर मैक्स को डाउनलोड करें। प्रिफर विकल्प की मदद से गेम को लॉगिन करें।
स्टेप 6: उसके बाद में लॉबी खुल जाएगी। प्लेयर्स सेटिंग्स को सेट करके गेम को शुरू कर सकते हैं और बैटल रॉयल गेम का मजा ले।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर के आधार पर दी गई है।