Free Fire MAX के OB43 अपडेट को PC पर किस तरह से डाउनलोड करें?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के OB43 अपडेट को रिलीज किया गया है। PC पर भी कई लोग गेम खेलते हैं और वो भी नया वर्जन डाउनलोड करना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एम्यूलेटर पर नया वर्जन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।


Free Fire MAX के OB43 अपडेट को PC पर किस तरह से डाउनलोड करें?

PC पर गेम को डाउनलोड करें (Image via memuplay.com)
PC पर गेम को डाउनलोड करें (Image via memuplay.com)

Free Fire MAX के OB43 अपडेट को PC पर डाउनलोड करने के लिए एम्यूलेटर चाहिए। नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: PC पर किसी एक एम्यूलेटर को डाउनलोड करें। आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: आपको सबसे पहले एम्यूलेटर को खोलना होगा और गूगल अकाउंट द्वारा लॉगिन करना होगा।

स्टेप 3: लॉगिन होने के बाद आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और गेम को सर्च करना होगा।

स्टेप 4: आपके सामने गेम आएगा और आपको उसे इंस्टॉल करना होगा। नए OB43 अपडेट के डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह ओपन का बटन आ जाएगा।

स्टोरेज का ध्यान रखें और इसके बाद आप एम्यूलेटर में नए फीचर्स टेस्ट कर सकते हैं।

OB43 अपडेट आ गया है (Image via Garena)
OB43 अपडेट आ गया है (Image via Garena)

स्टेप 5: गेम को खोलकर आप नए वर्जन का आनंद ले सकते हैं।

ध्यान रखें कि PC की स्पेसिफिकेशन पर ही गेम के ग्राफिक्स निर्भर करते हैं। कई बार एम्यूलेटर पर गेम हैंग भी होता है। इसपर भी आपको ध्यान रखना होगा।


एम्यूलेटर की मैचमेकिंग अलग होती है

मैचमेकिंग का अहम किरदार रहने वाला है (Image via Garena)
मैचमेकिंग का अहम किरदार रहने वाला है (Image via Garena)

आपको बता दें कि Garena द्वारा एम्यूलेटर पर खेलने वाले खिलाड़ियों की मैचमेकिंग अलग रखी है। अगर आप एम्यूलेटर पर खेलते हैं, तो आपको विरोधी भी एम्यूलेटर वाले मिलेंगे। अगर आपका कोई दोस्त मोबाइल पर है और आप PC पर, तो फिर वो एम्यूलेटर लॉबी का हिस्सा बनेगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now