Free Fire के OB33 एडवांस सर्वर की शुरुआत में अब समय है। खिलाड़ी इस एडवांस सर्वर द्वारा नए फीचर्स का आनंद ले पाएंगे। इसकी शुरुआत 10 मार्च से हो सकती है और आप इसके आसानी से डाउनलोड करके फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी एडवांस सर्वर की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन अभी इसकी शुरुआत देखने को मिल जाएगी।
Free Fire में OB33 एडवांस सर्वर का ऐप किस तरह डाउनलोड करें?
Free Fire के OB33 वर्जन के एडवांस सर्वर को 10 मार्च से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही खिलाड़ी नई चीज़ों का आनंद ले पाएंगे:
स्टेप 1: खिलाड़ी एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से सर्च द्वारा जा सकते हैं या फिर आप यहां क्लिक करते हुए वेबसाइट पर जा सकते हैं।
स्टेप 2: अगर आपने रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो फिर आपको उसी आईडी से लोग-इन करना होगा। आपके पास यहां फेसबुक और गूगल दोनों के विकल्प होंगे।
स्टेप 3: इसके बाद आपको ‘Download APK’ बटन पर क्लिक करना है और आप आसानी से फाइल को डाउनलोड कर पाएंगे। ध्यान रखें कि आपके डिवाइस में पर्याप्त स्टोरेज मौजूद है।
स्टेप 4: खिलाड़ियों को अब ऐप को इंस्टॉल करना है और फिर आप इसे ओपन कर सकते हैं।
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन करने पर आपको एक एक्टिवेशन कोड मिला होगा। उस कोड का उपयोग आपको गेम के अंदर करना है और फिर आप एडवांस सर्वर का आनंद ले पाएंगे।
यह सर्वर लगभग यह हफ्ते तक रहेगा यानी 10 मार्च से इसकी शुरुआत होगी और यह 17 मार्च तक चलेगा। इसके बाद एडवांस सर्वर का अंत देखने को मिल जाएगा। अच्छी बात यह है कि आपको इन दिनों में नए फीचर्स का आनंद लेने का मौका मिल जाएगा।