Garena Free Fire एक बहुत फेमस बैटल रॉयल गेम है। यह सबसे ज़्यादा डाउनलोड किए जाने वाला गेम था 2019 में और इसको 'Best Popular Vote Game' का अवार्ड भी मिला था गूगल प्ले स्टोर पर। FREE FIRE एक फ्री टू प्ले बैटल रॉयल गेम है जिसमे खिलाड़ी एक दूसरे को मारते हैं एक आइलैंड पर जब तक एक अकेला विनर नहीं मिलता। FREE FIRE के करैक्टर भी गेम को और अच्छा बनाते हैं। यह गेम दोनों एंड्राइड और IOS डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं। बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस गेम को फ़ोन पर नहीं खेलते। वह यह गेम EMULATORS पर खेलते हैं। EMULATOR खिलाड़ियों को सहायता करता है मोबाइल गेम्स कंप्यूटर पर खेलने में। यह खिलाड़ियों को एक बड़ा स्क्रीन और कस्टमाइज़बल कंट्रोल देता है जिनका इस्तेमाल करना फ़ोन में बहुत मुश्किल है। यह चीज़ देखते हुए हमने आपके लिए एक गाइड बनाई है जिसका इस्तेमाल कर के आप FREE FIRE कंप्यूटर पर खेल सकते हैं।
FREE FIRE PC पर खेलने के कदम
आप PC पर यह गेम खेल सकते हैं एंड्राइड एमुलेटर BlueStacks इनस्टॉल करने के बाद।
Step 1- गूगल पर BLUESTACKS सर्च करें और उसकी अफीशियल साइट पर जाएं।
Step 2- डाउनलोड पर क्लिक करें BLUESTACKS को इनस्टॉल करें।
Step 3- एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद , BLUESTACKS एप्लीकेशन का शॉर्टकट खोलें अपने PC पर।
Step 4- एमुलेटर के अंदर आने के बाद,आपको ऐसा लगेगा की आप टेबलेट या मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं अपने PC पर।
Step 5- उसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और FREE FIRE सर्च करें। इसके बाद यह एप्लीकेशन आपको दिखेगा।
Step 6- इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें। इनस्टॉल होने में आधे घंटे के करीब लगना चाहिए। यह आपकी इंटरनेट स्पीड के हिसाब से होगा । गेम का साइज करीब 600MB का है।
Step 7- गेम इनस्टॉल होने के बाद, आप प्ले आइकॉन पर क्लिक करें गेम को खेलने के लिए।