Garena Free Max को PC पर कैसे डाउनलोड करें?

Free Fire Max को PC पर डाउनलोड करें (Image via Garena)
Free Fire Max को PC पर डाउनलोड करें (Image via Garena)

Free Fire Max On PC : फिलहाल में दुनिया का सबसे प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम Free Fire Max है। इस बैटल रॉयल गेम को मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ-साथ PC, लैपटॉप पर भी खेलकर मनोरंजन लिया जाता है। गेमिंग कम्युनिटी में फ्री फायर मैक्स को सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के द्वारा पसंद किया जाता है और गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मिलियन में डाउनलोड्स भी मौजूद है।

दरअसल, अधिकांश कंटेंट क्रिएटर और प्रोफेशनल गेमर्स इस बैटल रॉयल गेम को PC पर खेलते हैं। इस वजह से कुछ दर्शक भी इस गेमर्स की तरह फ्री फायर मैक्स को PC और लैपटॉप पर खेलना पसंद करते हैं। गेमर्स फ्री फायर मैक्स को PC पर खेलने के लिए एंड्रॉइड एम्यूलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Max को PC पर कैसे डाउनलोड करें, नजर डालने वाले हैं।


Garena Free Max को PC पर कैसे डाउनलोड करें?

youtube-cover

Free Fire Max को खलने के लिए खिलाड़ियों को एंड्रॉइड एम्यूलेटर की आवश्यकता होगी। इंटरनेट पर गेमर्स को अनेक फ्री एम्यूलेटर मिल जाएंगे। जैसे BlueStacks, MEmu Play, Nox Player और LD Player आदि। इन सभी एम्यूलेटर का यूज करके आसानी से फ्री फायर मैक्स गेम को इंस्टॉल कर सकते हैं और PC पर गेम का मजा ले सकते हैं।

हालांकि, एम्यूलेटर को डाउनलोड करने के लिए खिलाड़ियों को अपने गेमिंग पीसी में गूगल प्ले स्टोर की जरूरत पड़ेगी। गेमर्स को यहां पर आसान स्टेप्स दी गई है जिसे फॉलो करें:

स्टेप 1: गेमर्स को PC में एम्यूलेटर इंस्टॉल करने के लिए गूगल अकाउंट लॉगिन करें।

स्टेप 2: गूगल प्ले स्टोर एप्लिकेशन को ओपन करें। उसके बाद में ऊपर सर्च बॉक्स में Garena Free Fire Max गेम को टाइप करके सर्च करें। स्क्रीन पर अलग-अलग नतीजें मिल जाएंगे।

स्टेप 3: फ्री फायर मैक्स की एप्लिकेशन मिलने के बाद में राइट साइड में खिलाड़ियों को इंस्टॉल बटन दिख जाएगा। उस बटन पर क्लिक करते ही डाउनलोड होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

गेमर्स इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले डिवाइस में स्टोरेंज चैक कर ले, क्योंकि इस ऐप की साइज करीबन 1GB तक पहुंच जाती है।

स्टेप 4: डाउनलोड होने के बाद गेम को पीसी में इंस्टॉल करें और लॉगिन करने के लिए पूछा जाएगा। फेसबुक विकल्प का चयन करके लॉगिन कर सकते हैं और पीसी में बैटल रॉयल गेम का आनंद ले सकते हैं।