Free Fire में नया अपडेट आने से पहले एडवांस सर्वर आता है। यहां नए फीचर्स को टेस्ट करने का मौका मिलता है और बाद में इन फीचर्स को मुख्य वर्जन में लाया जाता है। Free Fire का OB33 एडवांस सर्वर आने वाला है। कई लोगों को इसे डाउनलोड करने का तरीका पता नहीं है।
Free Fire के OB33 एडवांस सर्वर APK को डाउनलोड करने का तरीका
ऐप उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना है और इससे आप एडवांस सर्वर को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire के एडवांस सर्वर की वेबसाइट पर जाएं या आप यहां क्लिक करके भी वहां सीधा पहुँच कर सकते हैं।
स्टेप 2: आपको यहां पर अपने एकाउंट से साइन-इन करना है।
स्टेप 3: आपको यहां पर ‘Download APK’ का विकल्प दिखेगा और आप उसपर क्लिक करते हुए APK फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। खिलाड़ियों को ध्यान रखना है कि आपके पास इस ऐप के लिए डिवाइस में पर्याप्त स्टोरेज है या नहीं।
स्टेप 4: आखिर में आपको ‘Install from Unknown Source’ के विकल्प को शुरू करना है और फिर एडवांस सर्वर की फाइल को इंस्टॉल करना है।
इन स्टेप्स का पालन करते हुए आप ऐप को इंस्टॉल करें। ऐप को खोलते हुए आपको एक्टिवेशन कोड डालना है।
एक्टिवेशन कोड कैसे हासिल करें?
एक्टिवेशन कोड की मदद से ही आप Free Fire के एडवांस सर्वर का आनंद ले सकते हैं। अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो फिर आप आसान स्टेप्स का उपयोग करते हुए रजिस्टर करें:
स्टेप 1: एडवांस सर्वर की वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2: आपके पास दो तरह से साइन-इन करने का तरीका रहेगा और आपको फिर एक फॉर्म भरना पड़ेगा।
स्टेप 3: आपको जानकारी देनी है और फिर फॉर्म को सबमिट करना है।
आपको इसके बाद एक्टिवेशन कोड मिल जाएगा और आप इससे नए फीचर्स का मजा ले सकते हैं। नोट: अभी डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुआ है और आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।