Free Fire Max में OB35 का एडवांस सर्वर कुछ दिनों पहले पेश किया गया था। डेवेलपर ने 20 जुलाई 2022 यानि की कल ही पेच अपडेट को लाइव किया था। इस अपडेट में आकर्षित और अद्भुद बदलाव किया जा रहा है। जैसे हाईलाइट रिवर्क कैरेक्टर ताकत, वेपन अडजस्टमेंट और UI मॉडिफिकेशन और अन्य बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
हालांकि, कल मेंटेनेंस ब्रेक चल रहा था तो कोई भी प्लेयर्स गेम को नहीं खेल पाया था। हालांकि, सर्वर को पूरी तरह से बंद किया गया था। लेकिन, कल पेच अपडेट पूरी तरह से जुड़ने के बाद सर्वर को वापिस से शुरू कर दिया गया है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में OB35 अपडेट को एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर कैसे डाउनलोड करें, बताने वाले हैं।
Free Fire Max में OB35 अपडेट को एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर कैसे डाउनलोड करें?
एंड्रॉइड डिवाइस
अगर प्लेयर्स एंड्रॉइड डिवाइस में OB35 अपडेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां पर दी गई डिटेल्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर को ओपन करके ऊपर सर्च बॉक्स में जाकर Free Fire Max को सर्च करें।
स्टेप 2: यूजर्स को स्क्रीन पर प्राप्त नतीजों में फ्री फायर मैक्स गेम की एप्लिकेशन दिख जाएगी।
स्टेप 3: प्लेयर्स को राइट साइड अपडेट / इंस्टॉल बटन पर टच करना पड़ेगा। डाउनलोड पूरा होने के बाद गेम को ओपन करें।
अगर प्लेयर्स डायरेक्ट एप्लिकेशन पर जाना चाहते हैं तो यहां पर टच कर सकते हैं।
iOS डिवाइस
अगर प्लेयर्स Free Fire Max को iOS डिवाइस पर अपडेट करना चाहते हैं तो यहां पर डिटेल्स दी गई है:
स्टेप 1: प्लेयर्स को एप्पल स्टोर ओपन करना पड़ेगा और बैटल रॉयल टाइटल को सर्च करना होगा।
स्टेप 2: उसके पश्चात अपडेट बटन पर टच करें, और लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करें।
स्टोर को ओपन करके प्रोफाइल आइकॉन पर टच करें। गेमर्स स्क्रॉल करके फ्री फायर मैक्स की एप्लिकेशन को खोजें।