Free Fire में डायमंड्स का सबसे ज्यादा महत्व है। क्योंकि, इन-गेम अनोखे और शानदार एक्सक्लूसिव आइटम को प्राप्त करने के लिए डायमंड्स की जरूरत पड़ती है। जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, स्किन, बडंल, ऑउटफिट और अन्य चीज़ आदि। ये सभी प्लेयर्स को इन-गेम शॉप या इवेंट से मिलती है।
प्लेयर्स को गेम के अंदर मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त नहीं होते हैं। हालांकि, अपने जेब से पैसे खर्च करके इन-गेम टॉप-अप सेंटर का उपयगो करके डायमंड्स खरीद सकते हैं। टॉप-अप करने के विकल्प की लिस्ट नीचे मौजदू है:
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 250 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
खैर, Free Fire खिलाड़ियों के लिए हम मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं। बेहतरीन तरीका बताने वाले हैं।
Free Fire के अंदर मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त करें?
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स खिलाड़ियों को मुफ्त में Free Fire की करेंसी डायमंड्स प्राप्त करने के लिए सबसे बेतरीन विकल्प है। यह एक GPT ऐप है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद खिलाड़ियों को ऑनलाइन कार्य और सर्वे पूरा करना पड़ता है। उसके बदले में प्लेयर्स को गूगल क्रेडिट्स प्राप्त होते हैं। इन क्रेडिट्स को प्लेयर्स गेम स्टोर से डायमंड्स खरीदने के लिए कर सकते हैं। क्रेडिट्स प्राप्त करने के बाद मुफ्त में डायमंड्स कैसे प्राप्त करें नीचे स्टेप्स दी गई है।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को गेम (Free Fire) चालू करना पड़ेगा।
स्टेप 2: गेम स्क्रीन खुलने के बाद ऊपर की साइड डायमंड का बटन दिख जाएगा उसपर क्लिक करके अंदर जाए।
स्टेप 3: अपनी पसंद से किसी भी एक टॉप-अप का चयन करें।
स्टेप 4: गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स से प्राप्त क्रेडिट्स को डायमंड्स के लिए पे करें।
स्टेप 5: पेमेंट होने के बाद खिलाड़ी के Free Fire अकाउंट में डायमंड ट्रांसफर हो जाएंगे।
अगर प्लेयर्स इन-गेम टॉप-अप इवेंट से मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करना चाहता है। तो खिलाड़ियों को मुख्य अवसर पर डायमंड्स प्राप्त होगा। Garena काफी समय में सिर्फ कुछ समय के लिए ऐसे अवसर शामिल करता है तो गेम के अंदर अपडेट से जुड़े रहें।