Free Fire MAX के लिए इनविजिबल नाम आसानी से किस तरह बनाएं?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में स्टाइलिश नामों का काफी ट्रेंड है। इन नामों से आप खिलाड़ियों से अलग नज़र आते हैं। कई लोग इससे भी रोचक चीज़ करते हैं। वो ऐसे नामों का उपयोग करते हैं, जो दिखते ही नहीं है। यह चीज़ कई सारे फैंस का ध्यान आईडी के ऊपर खींचती है।

इस तरह का नाम बनाना बहुत ही आसान है। आप यूनिकोड के कॉम्बिनेशन से इनविजिबल नाम बना सकते हैं। हालांकि, कई लोगों को इनविजिबल नाम बनाने में दिक्कत आती है। दरअसल, आपको अनोखे कॉम्बिनेशन बनाना होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के लिए इनविजिबल नाम बनाने के तरीके को लेकर बात करने वाले हैं।


Free Fire MAX के लिए इनविजिबल नाम आसानी से किस तरह बनाएं?

इस समय इनविजिबल नाम ट्रेंड में नज़र आ रहा है (Image via Garena)
इस समय इनविजिबल नाम ट्रेंड में नज़र आ रहा है (Image via Garena)

Free Fire MAX में खिलाड़ी नेम चेंज कार्ड का इस्तेमाल करके कभी भी नाम बदल सकते हैं। कार्ड को खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत होती है। आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: 'Unicode 3164' को किसी भी वेबसाइट पर ढूंढें।

स्टेप 2: आपको Unicode Character "ㅤ" (U+3164) को उसपर टैप और होल्ड करके कॉपी करना है।

स्टेप 3: आपको U+3164 कैरेक्टर को नोट्स वाले विकल्प में पेस्ट करना है।

स्टेप 4: ऐसे करके एक अनोखे यूनिकोड का कॉम्बिनेशन बनाया है।

आपको कॉपी करने होंगे (Image via Google)
आपको कॉपी करने होंगे (Image via Google)

स्टेप 5: आपको उन सभी कैरेक्टर्स के कॉम्बिनेशन को कॉपी करना है और Free Fire MAX खोलना है। आपको यहां पर नेम चेंज कार्ड का इस्तेमाल करना है और उसे पेस्ट करके पेमेंट करनी है।

Free Fire MAX के डेवलपर्स अपडेट लाने के बाद इन चीज़ों को बंद करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, अभी के लिए यह ट्रिक पूरी तरह से काम कर रही है। आगे जाकर शायद चीज़ों को लेकर बदलाव देखने को मिलेगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now