Free Fire MAX ने 2022 में अपना पहला कोलैब प्रसिद्ध वीडियो गेम Assassin’s Creed के साथ किया है। इस गेम को असल में Ubisoft ने डेवलप किया है। पूरी दुनिया में दोनों ही गेम्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और उनका फैन बेस काफी बड़ा है।
इस कोलैब के साथ ही गेम में कई नए इवेंट्स आए हैं। इसमें एक ऐसा इवेंट है जिसमें हिस्सा लेकर आप मुफ्त में अलग-अलग इनाम पा सकते हैं। इसमें Falcon पेट की स्किन भी मौजूद है।
Free Fire MAX में Assassin’s Training का पार्ट 1
Assassin’s Creed X Free Fire के कोलैब की वजह से हमें “Assassin Training Part 1” इवेंट देखने को मिल रहा है। इसकी शुरुआत कल 4 मार्च 2022 को हो गई थी और यह इवेंट 9 मार्च तक चलेगा। खिलाड़ियों को यहां किल्स करने होंगे और इससे उन्हें मुफ्त में इनाम मिलेंगे। यह रहे सभी मिशन्स के नाम:
- 10 किल करने पर – Cart of Hay
- 20 किल करने पर – Scan Playcard (valid for 7 days)
- 35 किल करने पर – 3 Gold Royale Vouchers
- 50 किल करने पर – Petskin: Senu (Falco)
गेम में मुफ्त Falcon की स्किन किस तरह प्राप्त करें?
आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करते हुए स्किन हासिल करना है। यह रही सभी स्टेप्स:
स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और यहां पर मौजूद कैलेंडर के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको यहां से Training – Kills के विकल्प में जाना है।
स्टेप 3: अगर आपने 50 खिलाड़ियों को एलिमिनेट कर दिया है तो फिर आप क्लेम के बटन पर क्लिक करते हुए इनाम हासिल कर सकते हैं।
खिलाड़ियों के पास कम समय है और इसी वजह से मिशन्स को अभी से शुरू करना ही अच्छा विकल्प रहेगा। यह मिशन आसान है और आप आसानी से 50 किल करते हुए Falcon की स्किन पा सकते हैं।