NAMES : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। इस टाइटल में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव फीचर्स मिल जाते हैं। हालांकि, इन-गेम खिलाडियों को कस्टमाइज़ेशन का विकल्प मिल जाता है। गेमर्स रिनेम कार्ड से शानदार और आकर्षित नेम को प्रोफाइल में लगा सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में फोंट्स और सिम्बॉल्स से बने शानदार और आकर्षित नेम्स पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में शानदार और आकर्षित नेम कैसे खोज सकते हैं?
Garena Free Fire Max में हर कोई गेमर्स प्रोफाइल में स्टाइलिश और अनोखे नेम रखना पसंद करते हैं। गेम को डाउनलोड करने पर फ्री में नेम सेट करने का मौका मिलता है। हालांकि, उसके बाद में नेम बदलाव है। खिलाड़ियों को रिनेम कार्ड की आवश्यकता होती है। ये रिनेम कार्ड स्टोर सेक्शन में कुल 390 डायमंड्स में मिलता है।
फैंस स्टाइलिश फोंट्स और सिम्बॉल्स से बने निकनेम को प्राप्त करना चाहते हैं। वो इंटरनेट पर चुनिंदा वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे Nickfinder.com, Fancytextgenerator.com और Stylishnameguru.com आदि।
गेमर्स को ऊपर दी गई वेबसाइट का चयन करना होगा। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से नेम सर्च कर सकते हैं।
स्टेप 1: ऊपर दी गई तीनों वेबसाइट में से किसी भी लिंक पर टच करना होगा। डायरेक्ट क्रोम ब्राउज़र में वेबसाइट का पहला पेज खुल जाएगा।
स्टेप 2: गेमर्स को स्क्रीन पर टेक्स्ट बॉक्स और स्टाइलिश नेम्स के विकल्प दिख जाएंगे। प्लेयर्स नेम को टाइप करके सर्च बटन पर टच करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर प्राप्त ऑटोमैटिक जनरेट शानदार और आकर्षित नेम्स के रिजल्ट में से पसंदीदा नेम का चयन करें।
स्टेप 4: गेम को बूट करके प्रोफाइल खोलना होगा। उसके बाद में एडिट वाले बटन पर टच करके डायलॉग बॉक्स में नेम को कॉपी और पेस्ट करें। डायमंड का भुगतान करके नेम बदल सकते हैं।