NAMES : Free Fire Max दुनिया का लोक्रपिय बैटल रॉयल टाइटल है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इस टाइटल में खिलाड़ियों को इन-गेम कस्टमाइज़ेशन के विकल्प मिल जाते हैं। जैसे नेम बदलना, सेंसिटिविटी, कंट्रोल एडजस्टमेंट और अन्य चीजें बदल सकते हैं।
हालांकि, गेम के अंदर हर कोई स्टाइलिश और अनोखे नेम सेट करना पसंद करते हैं। इस तरह के नेम इंटरनेट से ही खोजने पड़ते हैं। क्योंकि, डिवाइस के कीबोर्ड फोंट्स और सिम्बॉल्स प्रदान नहीं करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में जीपीटी वेबसाइट से स्टाइलिश नेम्स कैसे खोजें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में जीपीटी वेबसाइट से स्टाइलिश नेम्स कैसे खोजें?
Free Fire Max में स्टाइलिश और अनोखे नेम को ऑटोमैटिक जनरेट कर सकते हैं। क्योंकि, एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के कीबोर्ड खिलाड़ियों को फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ नेम नहीं प्रदान करते हैं। इस वजह से गेमर्स जीपीटी वेबसाइट का उपयोग करना पसंद करते हैं।
इंटरनेट पर अनेक जीपीटी वेसाइट के विकल्प मिल जाते हैं। जैसे Nickfinder.com, Fancytextgenerator.com और Fancytextguru.com की तरह वेबसाइट है।
इन वेबसाइट का उपयोग करके गेमर्स स्टाइलिश और अच्छे नेम प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद में नेम को कॉपी करके प्रोफाइल में सेट कर सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके इंटरनेट से नेम खोज सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में खिलाड़ियों को ऊपर दी गई वेबसाइट में से किसी भी वेब की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
स्टेप 2: होमपेज खुलने के बाद में खिलाड़ियों को टेक्स्ट बॉक्स दिख जाएगा।
स्टेप 3: खिलाड़ियों को टेक्स्ट बॉक्स में नेम को टाइप करना होगा। उसके बाद में अनेक रिजल्ट देखने को मिल जाएंगे।
स्टेप 4: फोंट्स और सिम्बॉल्स से बने नेम को कॉपी करें। गेम को बूट करने के बाद में प्रोफाइल में जाकर रिनेम कार्ड से नेम सेट कर सकते हैं।