Free Fire MAX में आने वाले 'नेटवर्क कनेक्शन एरर' को कैसे सही करें?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। कई लोग गेम में अपनी स्किल्स को अच्छा बनाते हैं और मैच में जीत दर्ज करने की कोशिश करते हैं। यह काम आसान नहीं है और कई बार अलग-अलग तरह की दिक्कत आती है। गेम की शुरुआत करने में अमूमन 'Network Connection Error' का मैसेज दिखने लगता है।

इस तरह के एरर लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं। कुछ तरीकों से इन्हें सही किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि गेम में नेटवर्क कनेक्शन एरर कैसे सही कर सकते हैं।


Free Fire MAX में आने वाले 'नेटवर्क कनेक्शन एरर' को कैसे सही करें?

गेम  (Image Credit ff.garena.com)
गेम (Image Credit ff.garena.com)

नेटवर्क में एरर कई चीज़ों के चलते हो जाता है। आप नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग करके इस समस्या को कम कर सकते हैं:

1- ध्यान रखें कि नेटवर्क कनेक्शन स्थिर हो: नेटवर्क कनेक्शन में एरर का सबसे बड़ा कारण इंटरनेट में स्थिरता नहीं होना रहता है। कई बार सही तरह से इंटरनेट नहीं चलता है और इसी के चलते यह एरर आता है। इस तरह के मैसेज से बचने के लिए हाई-स्पीड के इंटरनेट का उपयोग करें।

2- ऐप परमिशन को सही करें: ऐप की परमिशन को सही करने से गेम खेलने में दिक्कत नहीं आती है। अगर आप एंड्रॉइड खिलाड़ी हैं, तो फिर आप नेटवर्क सेटिंग्स से जुड़ी परमिशन को ऑन कर सकते हैं। इसके बाद इंटरनेट की स्पीड बेहतर हो सकती है। इससे नेटवर्क कनेक्शन से जुड़ा मैसेज हट जाएगा।

3- नेटवर्क कनेक्शन को रिसेट करें: Free Fire MAX शुरू करते ही अगर आपको एरर दिखता है, तो फिर आपको इसे रीस्टार्ट करना होगा। इसके बावजूद अगर सही नहीं हो रहा है, तो फिर आप मोबाइल को बंद करके स्टार्ट कर सकते हैं। इसके अलावा एयरप्लेन मोड पर भी कुछ समय के लिए फोन को डालकर नेटवर्क को रिसेट किया जा सकता है।

App download animated image Get the free App now