Free Fire में Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप किस तरह करें? 

(image credit: Games kharido)
(image credit: Games kharido)

Free Fire यह एक फ्री-टू-प्ले बैटल रॉयल गेम है, जिसमें खिलाड़ियों को काफी अच्छे आइटम्स, कैरेक्टर्स, पेट्स, कॉस्ट्यूम, हथियार और इमोट्स मिलते है। साथ ही Free Fire समय-समय पर लोगों के लिए हर सीजन एलिट पास और एलिट बडंल जोड़ता रहता है जिसमें एलिट पास की कीमत 499 और इलीट बडंल की कीमत 999 है।

खिलाड़ी इन पास को इन-गेम करेंसी डायमंड्स की मदद से खरीद सकता है। इन डायमंड्स को खरीदने के लिए पैसे इन्वेस्ट करना पड़ता है और यह डायमंड्स काफी कीमती होते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में टॉप-अप पर 100% बोनस कैसे हासिल किया जा सकता है?

दरअसल इन गेम करेंसी को खरीदने के लिए बेहद सारे तरिके मौजूद है जिनकी मदद से डायमंड्स खरीदें जा सकते हैं। लेकिन खिलाड़ियों के लिए Games Kharido कम कीमत में डायमंड्स प्रदान करने वाली वेबसाइट है। इसलिए इस आर्टिकल में हम स्टेप-बाय-स्टेप Free Fire में Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप किस तरह करें बताने वाले हैं।


Free Fire में Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप किस तरह करें?

GamesKharido (Image Credits: Gameskharido.in)
GamesKharido (Image Credits: Gameskharido.in)

Free Fire में Games Kharido सबसे ज्याद इस्तेमाल की जाने वाली GPT वेबसाइट है, जिसमें पहली बार डायमंड्स का टॉप-अप करने पर यह खिलाड़ी को 100% बोनस प्रदान करती है। निचे Games Kharido पर डायमंड्स टॉप-अप की कीमत दी गई है:

  • 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स
  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स

Games Kharido पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए खिलाड़ी को यहां क्लिक करना पड़ेगा।

स्टेप 2: Free Fire पर क्लिक करें, साथ ही Free Fire ID और फेसबुक एकांउट से लॉगिन करें।

लॉगिन विकल्प
लॉगिन विकल्प

स्टेप 3: डायमंड्स टॉप-अप के नतीजें स्क्रीन पर दिख जाएंगे। खिलाड़ी उसकी पसंद से डायमंड्स टॉप-अप का चयन करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर 2021 में मौजूद सारे कैरेक्टर्स की पूरी लिस्ट

स्टेप 4: उसके बाद, खिलाड़ी को मौजूद पेमेंट मोड जैसे PayTM, नेटबैंकिंग और UPI से पेमेंट करना होगा।

स्टेप 5: पेमेंट होने के कुछ समय बाद एकाउंट में डायमंड्स जोड़ दिए जाएंगे।

ध्यान रहे, यहां लोगों को 100% बोनस पहली बार ही प्राप्त होगा।

(नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी लीगल है, साथ ही कुछ खिलाड़ियों को इसके बारे में पहले से पता होगा)

Edited by Sawan E-Sports