Guide : मार्च 2023 शुरू हो चुका है। अब Garena Free Fire Max में नेक्स्ट OB अपडेट जोड़ने वाला है। डेवेलपर ने आने वाले एडवांस सर्वर की समय सीमा की घोषणा कर दी है, जो 10 मार्च को पेश हो जाएगी।
गेमर्स एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। प्लयेर्स सोशल मिडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में OB39 एडवांस सर्वर का एक्टिवेशन कोड कैसे जनरेट करें?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में OB39 एडवांस सर्वर का एक्टिवेशन कोड कैसे जनरेट करें?
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गेमर्स एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर OB39 अपडेट के लिए एक्टिवेशन कोड जनरेट कर सकते हैं। यहां पर खिलाड़ियों को OB39 एडवांस सर्वर की APK को एक्सेस करने के लिए एक्टिवेशन कोड कैसे प्राप्त कर सकते हैं:
स्टेप 1: प्लेयर्स को एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर टच करें।
स्टेप 2: लॉगिन करने के लिए स्क्रीन पर विकल्प दिख जाएंगे। जैसे फेसबुक और गूगल आदि। प्लेयर्स इन एकाउंट का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। अगर किसी अन्य एकाउंट का उपयोग करते हैं तो स्क्रीन पर एरर देखने को मिल जाएगा
नोट : अगर आपके पास में गिस्ट अकाउंट है। वो प्लेयर्स तुरंत उसे फेसबुक और गूगल में लिंक कर सकते हैं।
स्टेप 3: हालांकि, लॉगिन होने के बाद में ईमेल आईडी के अनुसार एक्टिवेट करें।
स्टेप 4: ज्वाइन बटन पर टच करके एडवांस सर्वर की प्रोफाइल को सेट करें।
स्टेप 5: गेमर्स OB39 एडवांस सर्वर की ऐप को डाउनलोड करके समय और तारीख के अनुसार एक्सेस करें।
हालांकि, प्लेयर्स का चयन गरेना के डेवेलपर द्वारा किया जाता है। सिमित संख्या में प्लेयर्स को एक्टिवेशन कोड मिलता है। उन कोड के अनुसार में नए फीचर्स और आइटम का आनंद ले सकते हैं।