Free Fire MAX में कुछ ही स्टेप्स में स्टाइलिश नाम किस तरह बनाएं?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में निकनेम्स को काफी पसंद किया जाता है। हर एक प्लेयर एक अनोखे नाम को रखना पसंद करता है। Nickfinder और Fancytextguru जैसी वेबसाइट आपके बहुत काम आ सकती है। आप इन वेबसाइट की मदद से बहुत आसानी से एक बेहतरीन और स्टाइलिश नाम का विकल्प तैयार कर सकते हैं और इसमें सिम्बॉल्स को भी जोड़ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम स्टाइलिश नाम बनाने के तरीके पर एक नज़र डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में कुछ ही स्टेप्स में स्टाइलिश नाम बनाने का आसान तरीका

youtube-cover

फेंसी नाम बनाना ज्यादा मुश्किल है और कई बेहतरीन जनरेटर्स मौजूद हैं। आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: आपको किसी एक ब्राउजर को खोलना है।

स्टेप 2: "fancytextguru.com" को खोलें और यहां पर टेक्स बुक्स में नाम डालें।

आपको कई विकल्प मिलेंगे (Image via Fancytextguru)
आपको कई विकल्प मिलेंगे (Image via Fancytextguru)

स्टेप 3: नामों की एक लिस्ट सामने आ जाएगी, आपको जो नाम पसंद आए, उसपर क्लिक करके आप उसे कॉपी कर सकते हैं।

स्टेप 4: आप कुछ सिम्बॉल्स को भी इसमें जोड़ सकते हैं। नोट ऐप्स में आप नाम तैयार कर सकते हैं।

आपको बता दें कि नाम में कैरेक्टर की लिमिट 12 है और इसके अंदर ही अपने नाम को रखें।


Free Fire MAX में नाम किस तरह से बदलें?

youtube-cover

एक नाम को फाइनल करने के बाद आपको इन स्टेप्स का पालन करके आप नाम बदल सकते हैं:

  • Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर खोलें और प्रोफाइल के सेक्शन में जाएं।
  • पेंसिल के विकल्प पर क्लिक करें और एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा।
  • नाम यहां पर पेट्स करें और कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
अगर नाम पहले से इस्तेमाल किया गया हो, तो एरर आ सकता है (Image via SOHEL GAMER/YouTube)
अगर नाम पहले से इस्तेमाल किया गया हो, तो एरर आ सकता है (Image via SOHEL GAMER/YouTube)

अगर आपके पास नेम चेंज कार्ड नहीं है, तो फिर 399 डायमंड्स में आप नाम बदल सकते हैं।

App download animated image Get the free App now