Free Fire MAX में बोनस डायमंड टॉपअप का इवेंट शुरू हो गया है और यह आज शुरू हुआ है। देखा जाए तो यह इवेंट 28 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। आपको यहां पर अधिक डायमंड्स कम कीमत पर मिलेंगे।
Free Fire MAX में नए 100% बोनस टॉपअप इवेंट को लेकर पूरी जानकारी
Free Fire MAX में टॉपअप इवेंट को लेकर पहले ही जानकारी आ गई थी और सभी जानकारी सही थी। आपको इतने डायमंड्स यह कीमत पर मिलेंगे:
- आपको 100 डायमंड्स की खरीदी पर 100 डायमंड्स मुफ्त मिलेंगे।
- आपको 300 डायमंड्स की खरीदी पर 200 डायमंड्स मुफ्त मिलेंगे।
- आपको 500 डायमंड्स की खरीदी पर 200 डायमंड्स मुफ्त मिलेंगे।
- आपको 1000 डायमंड्स की खरीदी पर 500 डायमंड्स मुफ्त मिलेंगे।
यह चारों अलग नहीं है और अगर आप टॉप अप करेंगे, तो यह एक दूसरे में जुड़ते जाएंगे। उस हिसाब से देखा जाए तो 1000 डायमंड्स की खरीदी पर 1000 डायमंड्स मुफ्त मिलेंगे।
इस तरह से डायमंड्स खरीदने हैं
आपको डायमंड्स खरीदने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX के अंदर आपको टॉपअप सेक्शन में जाना है और आपको इन कीमतों में डायमंड्स मिलेंगे:
- 100 डायमंड्स की कीमत 80 रूपये है।
- 310 डायमंड्स की कीमत 250 रूपये है।
- 520 डायमंड्स की कीमत 400 रूपये है।
- 1060 डायमंड्स की कीमत 800 रूपये है।
- 2180 डायमंड्स की कीमत 1600 रूपये है।
- 5600 डायमंड्स की कीमत 4000 रूपये है।
स्टेप 2: कोई एक पैक चुनने के बाद पेमेंट करनी है।
अगर आपको 1000 डायमंड्स का बोनस चाहिए तो फिर आपको 1000 से ज्यादा डायमंड्स खरीदेंगे होंगे। इसमें एक 1060 डायमंड्स का पैक आता है, जिसकी कीमत 800 रूपये है।
स्टेप 3: इवेंट के सेक्शन में जाकर फाइट फेस्ट के विकल्प को चुनें।
स्टेप 4: 100% बोनस टॉपअप सेक्शन पर क्लिक करें और यहां से बोनस को परइ तरह से क्लेम करें।