Free Fire MAX समय-समय पर टॉप अप इवेंट्स चतले हैं। आप इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर जबरदस्त इनाम हासिल कर सकते हैं। इस समय टॉप अप करने पर 100% तक अधिक डायमंड्स मिल रहे हैं।
Free Fire MAX में 100% टॉप अप बोनस कैसे हासिल करें?
100% टॉप अप इवेंट की शुरुआत कल 26 मई 2022 को हुई और यह 4 दिनों तक चलेगा। इस इवेंट का अंत 30 मई 2022 तक चलेगा और इस बीच खिलाड़ी टॉप-अप करते हुए 100% तक अधिक डायमंड्स पा सकते हैं। आपको यह ऑफर्स मिल रहे हैं:
- 100 डायमंड्स की खरीदी – 100 डायमंड्स अधिक डायमंड्स
- 300 डायमंड्स की खरीदी – 100+200 डायमंड्स अधिक डायमंड्स
- 500 डायमंड्स की खरीदी – 100+200+200 डायमंड्स अधिक डायमंड्स
- 1000 डायमंड्स की खरीदी – 100+200+200+500 डायमंड्स अधिक डायमंड्स
टॉप अप बोनस के रूप में 100% अधिक डायमंड्स कैसे हासिल करें?
आपको नीचे दी गई आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना है और फिर 100% Bonus Top Up नाम के इवेंट पर जाना है और फिर 'Top Up Now' विकल्प को चुनना है।
स्टेप 2: आपके पास यहां टॉप कप का विकल्प चुनना है।
स्टेप 3: एक टॉप अप पेज खुल जाएगा और फिर डायमंड्स की क्वांटिटी चुननी है। यह रही डायमंड्स की कीमत:
- 100 डायमंड्स की कीमत 80 रूपये है।
- 310 डायमंड्स की कीमत 250 रूपये है।
- 520 डायमंड्स की कीमत 400 रूपये है।
- 1060 डायमंड्स की कीमत 800 रूपये है।
- 2180 डायमंड्स की कीमत 1600 रूपये है।
- 5600 डायमंड्स की कीमत 4000 रूपये है।
स्टेप 4: आपको पेमेंट की प्रोसेस करनी है और डायमंड्स आपके अकाउंट में जुड़ जाएंगे।