Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में नए लक रॉयल्स समय-समय पर जोड़े जाते हैं। अब गेम में एक और लक रॉयल की एंट्री देखने को मिल गई है। UMP x AWM Ring नाम के इस इवेंट द्वारा 4 बेहतरीन गन स्किन्स पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उसी इवेंट को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में UMP x AWM Ring इवेंट द्वारा 4 लिजेंड्री गन स्किन्स कैसे हासिल करें?
Free Fire MAX में UMP x AWM Ring इवेंट चल रहा है। इस इवेंट की शुरुआत कल 21 अक्टूबर 2023 को हुई है और यह 3 नंबर 2023 तक चलने वाला है। अभी इवेंट के अंत में काफी समय है और आपके पास यहां से आयटम्स पाने का अच्छा मौका है। यह एक लक रॉयल है और ऐसे में आपको यहां डायमंड्स जरूर खर्च करने होंगे।
इस इवेंट में एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं और आप 10+1 स्पिन आसानी से 200 डायमंड्स में कर सकते हैं। आपको नीचे दी गई चीज़ों में से कुछ इनाम के रूप में मिलेगा:
- यूनिवर्सल रिंग टोकन (x1)
- यूनिवर्सल रिंग टोकन (x2)
- यूनिवर्सल रिंग टोकन (x3)
- यूनिवर्सल रिंग टोकन (x5)
- यूनिवर्सल रिंग टोकन (x10)
- UMP – Tiger Papercut स्किन
- UMP – Gatos Papercut स्किन
- AWM – Mossy Vinehorn स्किन
- AWM – Iron Etherhorn स्किन
आप अपने हिसाब से कितने भी स्पिन कर सकते हैं। आयटम्स मिलने की कोई गारंटी नहीं है। यह चीज़ पूरी तरह से किस्मत पर आधारित है। अगर आपकी किस्मत रही तो 10 स्पिन में आपको मुख्य इनाम मिल सकता है या आपको 100 से ज्यादा स्पिन भी लग सकते हैं।
Free Fire MAX में UMP x AWM Ring इवेंट में किस तरह से हिस्सा लें?
आपको नीचे दी गई आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: गेम को अपने डिवाइस पर खोलें और लक रॉयल सेक्शन में जाएं।
स्टेप 2: UMP vs AWM रिंग का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: मुख्य पेज खुल जाएगा, यहां डायमंड्स खर्च करके स्पिन करें।
इनाम प्राप्त होने के बाद आपके वॉल्ट में जुड़ जाएगा।