Special Event : Free Fire Max में एक बार फिर से भारतीय सर्वर पर आधी दाम में ग्रेनेड स्किन और ग्लू वॉल स्किन का सेल किया जा रहा है। हालांकि, इन सभी आइटम की असली कीमत बेहद ज्यादा है। इस वजह से गेमर्स 50% डिस्काउंट पर इन यूटिलिटी स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। सेल के दौरान इन ग्लू वॉल स्किन को परचेस करने पर कीमत 199 डायमंड्स है और ग्रेनेड की कीमत 249 डायमंड्स है। ये सेल सिर्फ सिमित समय के लिए मौजदू है।
Free Fire Max में 50% डिस्काउंट पर ग्लू वॉल स्किन और ग्रेनेड स्किन कैसे प्राप्त करें?
गेमर्स नीचे दी गई आसान सलाह को फॉलो करके आसानी से यूटिलिटी स्किन को कलेक्ट कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करके लेफ्ट साइड में स्टोर वाली बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद में खिलाड़ियों को Armory टैब पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर ग्लू वॉल और ग्रेनेड स्किन दिख जाएगी।
उसके बाद आइटम का चयन करें और परचेस बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। खिलाड़ियों को कीमत के तौर पर पेमेंट करना होगा और ट्रांसेक्शन होने के तुरंत बाद आइटम अनलॉक हो जाएगा।
गेमर्स ने जिस आइटम को परचेस किया होगा। वो आपके अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर हो जाएगा।
ग्लू वॉल स्किन्स
- ग्लू वॉल – Stormbringer: 299 डायमंड्स
- ग्लू वॉल– Spikey Spine: 299 डायमंड्स
- ग्लू वॉल – Glo Technica: 299 डायमंड्स
- ग्लू वॉल – Disco Fiasco: 199 डायमंड्स
- ग्लू वॉल – Pink Wink: 199 डायमंड्स
- ग्लू वॉल – Angel with Horns: 199 डायमंड्स
ग्रेनेड स्किन
- High-end Controller: 249 डायमंड्स
- Skull Hunter Grenade: 249 डायमंड्स
- Wasteland Grenade: 249 डायमंड्स
- Angry Shark: 249 डायमंड्स
- Birthday Gift: 249 डायमंड्स
- ग्रेनेड – Merry Snowman: 249 डायमंड्स
- ग्रेनेड – Booyah Day 2021: 249 डायमंड्स
- ग्रेनेड – Brassy Mic: 249 डायमंड्स
- ग्रेनेड – Thrash Goth: 249 डायमंड्स
- ग्रेनेड – FFWS 2021: 249 डायमंड्स
Free Fire Max में इन यूटिलिटी को परचेस करते समय एक बात का जरूर ध्यान दे कि डिस्काउंट पाने के लिए कूपन का यूज नहीं करें। क्योंकि, पहले से 50% डिस्काउंट मिल रहा है।