Free Costume Budnles : Free Fire Max में कस्टम बंडल सबसे पॉपुलर चीज़ है। इस आइटम को गेमर्स कैरेक्टर के ऊपर यूज करते हैं। गेम के अंदर स्टोर सेक्शन में खिलाड़ियों के लिए कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव ऑउटफिट मौजदू है। इन सभी को गेमर्स डायमंड्स खर्च करके प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, कुछ गेमर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं।
Free Fire Max में गेम के अंदर 5वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन पर खिलाड़ियों को इवेंट प्रदान किये गए हैं। इस खास मौके पर डेवेलपर खिलाड़ियों को मुफ्त में बंडल भी प्रदान कर रहे हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 5वीं सालगिरह पर मुफ्त में बंडल कैसे प्राप्त करें, नजर डालने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना उचित मानते हैं।
Free Fire Max में 5वीं सालगिरह पर मुफ्त में बंडल कैसे प्राप्त करें?
Free Fire Max में गेम के अंदर 27 अगस्त 2022 को पीक डे के दिन खिलाड़ियों को प्रीमियम एक्सचेंज स्टोर प्रदान किया था। ये 13 सितंबर 2022 तक चलने वाला है। गेमर्स Amethyst Pentagon का यूज करके रिवॉर्ड जीत सकते हैं।
गेमर्स इस समय गेम के अंदर से 130x Amethyst Pentagons को प्राप्त कर सकते हैं और इवेंट से प्रीमियम Sterling Fururnetic बंडल प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में Sterling Futurnetic बंडल को कैसे प्राप्त करें:
स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स गेम को चालू करके 5वीं-सालगिरह सेक्शन में जाकर एक्सचेंज स्टोर को ओपन करें।
स्टेप 2: उसके बाद में खिलाड़ियों को प्रीमियम सेक्शन के पास 120x Amethyst Pentagon की सहायता से Sterling Futurnetic बंडल को प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप 3: स्क्रीन पर पॉप-अप बॉक्स खुल जाएगा और कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद खिलाड़ियों को बंडल मिल जाएगा।
गेमर्स Style Capsule सेक्शन में जाकर अनोखे बंडल को प्राप्त कर सकते हैं। इस सेक्शन में नीचे मौजदू बडंल मिलने वाले हैं :
- Elven Red सूट
- Assault Force बंडल
- Amplified Bassrock बंडल
- The Psycho Maniac बंडल