Activation Code : Free Fire Max में हर दो महीने के अंदर एक नया अपडेट खास फीचर्स के साथ जोड़ा जाता है। हर अपडेट को जोड़ने से पहले डेवेलपर इन-गेम नए फीचर्स का टेस्ट एडवांस सर्वर के अनुसार करते हैं। इसके अलावा इन-गेम डेवेलपर बग्स और ग्लिच को भी रिमूव करते हैं।
हालांकि, इस सर्वर को हर कोई गेमर्स एक्सेस नहीं कर सकता है। क्योंकि, इस सर्वर को एक्सेस करने के लिए डेवेलपर के द्वारा चुनिंदा खिलाड़ियों को ही एक्टिवेशन कोड प्रदान किया जाता है। कुछ ही दिनों में OB37 अपडेट का एडवांस सर्वर रिलीज किया जाएगा तो हम आपको इस सर्वर के एक्टिवेशन कोड को किस तरह प्राप्त कर सकते हैं?, पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Free Fire Max में एडवांस सर्वर का एक्टिवेशन कोड कैसे प्राप्त करें?
एक्टिवेशन कोड को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ता है। उसके बाद में डेवेलपर के द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जाता है तो ईमेल के अनुसार कोड प्रदान किया जाता है:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।
हालांकि, प्लेयर्स को इस समय आधिकारिक लिंक ओपन करते ही Forbidden एरर देखने को मिल जाएगा। जब एडवांस सर्वर की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। प्लेयर्स को वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
स्टेप 2: उसके बाद में लॉगिन करने के विकल्प दिख जाएंगे, जैसे फेसबुक और गूगल आदि।
गेमर्स को उसी अकाउंट से लॉगिन करना होगा, जिससे वह Free Fire गेम को खेलता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो स्क्रीन पर एरर देखने को मिल जाएगा।
स्टेप 3: उसके बाद जानकारी में ईमेल आईडी करेक्ट डाले। क्योंकि, एक्टिवेशन कोड उस ईमेल के माध्यम से प्राप्त होता है।
उसके बाद एप्लिकेशन को सबमिट कर सकते हैं। डेवेलपर के द्वारा ईमेल आईडी के माध्यम से एक्टिवेशन कोड मिल जाएगा।
स्टेप 4: उसके बाद में खिलाड़ियों को APK डाउनलोड करना होगा। प्लेयर्स आसानी से सर्वर में जा सकते हैं।
ये तरीका सिर्फ एंड्रॉइड खिलाड़ियों के लिए है।
स्टेप 5: ये सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद में गेमर्स कोड की मदद से अंदर जाकर फीचर्स का मजा ले सकते हैं।
Free Fire में आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दो सप्ताह के अंदर एडवांस सर्वर रिलीज कर दिया जाएगा और OB37 अपडेट इन-गेम 15 से 16 नवंबर को देखने को मिल जाएगा।