Free Fire MAX में Dino Ring इवेंट से Almost Dino बंडल और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे पाएं?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Dino Ring इवेंट को लक रॉयल में जोड़ा गया है, जिसमें भाग लेकर महंगे रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Dino Ring इवेंट से Almost Dino बंडल और अन्य रिवॉर्ड्स को कैसे प्राप्त कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में Dino Ring इवेंट से Almost Dino बंडल और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे पाएं?

Free Fire MAX में Dino Ring इवेंट की एंट्री 6 जनवरी 2024 को हुई थी। इस इवेंट में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं, जिसमें Almost Dino बंडल मेल और फीमेल कैरेक्टर्स के लिए प्रस्तुत किया गया है। प्लेयर्स लक रॉयल में जाकर स्पिंस कर सकते हैं और प्राइज पूल से प्रीमियम रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस लक रॉयल में एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं और 10+1 स्पिंस की कीमत 200 डायमंड्स हैं। यहां पर मौजूद रिवॉर्ड्स प्राइज पूल में उपस्थित है:

  • Almost Dino बंडल
  • Trogon – Pyro Dino स्किन
  • Mochi Food Truck स्किन
  • Pan – Lazy Dino स्किन
  • ग्रेनेड – Mayhem Café स्किन
  • Lucky Mayhem लूट बॉक्स
  • 100x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 10x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 3x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 2x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन
एक्सचेंज सेक्शन (Image via Garena)
एक्सचेंज सेक्शन (Image via Garena)

Free Fire MAX में Dino Ring इवेंट में खिलाड़ियों को एक्सचेंज सेक्शन भी प्रदान किया गया है, जिसमें यूनिवर्सल रिंग टोकन्स का इस्तेमाल करके आयटम्स को रिडीम कर सकते हैं। यहां पर टोकन्स के आधार पर रिवॉर्ड्स की लिस्ट दी गई है:

  • Trogon – Pyro Dino स्किन: 200x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Almost Dino बंडल: 150x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Pan – Lazy Dino स्किन: 50x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Mochi Food ट्रक: 50x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • ग्रेनेड– Mayhem Café: 20x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Lucky Mayhem लूट बॉक्स: 20x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • नेम चेंज कार्ड: 40x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • रूम कार्ड: 15x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट: 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Song of Hana (Kingfisher + M500) वेपन लूट क्रेट: 4x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Wasteland वेपन लूट क्रेट: 4x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Nightslayer Grizzly (SVD + UMP) वेपन लूट क्रेट: 4x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Frenzy Bunny (Charge Buster + Mini Uzi) वेपन लूट क्रेट: 4x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Armor क्रेट: 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • Supply क्रेट: 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • Leg पॉकेट्स: 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • Bounty टोकन: 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • Pocket मार्केट: 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • बॉनफायर: 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • Airdrop एड: 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • Secret क्लू: 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन

सभी रिवॉर्ड्स खिलाड़ियों को एक्सचेंज सेक्शन से यूनिवर्सल रिंग टोकन्स का उपयोग करके रिडीम करना होगा। यह टोकन्स Dino Ring लक रॉयल में स्पिंस करने पर प्राप्त होंगे।


Dino Ring इवेंट से रिवॉर्ड्स कैसे पाएं?

Dino Ring इवेंट (Image via Garena)
Dino Ring इवेंट (Image via Garena)

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: लक रॉयल में जाकर "Dino Ring" इवेंट को चुनना होगा।

स्टेप 3: स्पिंस करके आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications