Free Fire MAX में ऑटो हेडशॉट्स किस तरह से लगा सकते हैं?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में ऑटो हेडशॉट्स ट्रिक को कई लोग उपयोग करते हैं। इसका उपयोग करके आप लगातार फाइट्स में जीत दर्ज कर सकते हैं। असल में यह एक ट्रिक है और इस स्किल को सीखकर आप आसानी से क्लोज रेंज की फाइट्स जीत सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ऑटो हेडशॉट किस तरह से दिया जा सकता है।


Free Fire MAX में ऑटो हेडशॉट्स किस तरह से लगा सकते हैं?

हेडशॉट्स (Image Credit ff.garena.com)
हेडशॉट्स (Image Credit ff.garena.com)

फाइट्स के दौरान हेडशॉट्स लगाना आसान नहीं है। आपको इसके लिए लगातार अभ्यास करना है। ट्रेनिंग ग्राउंड में जाने के बाद आपको लगातार सिर पर निशाना लगाने की कोशिश करनी है। अगर आप रोज़ थोड़ी देर हेडशॉट देने की कोशिश करेंगे, तो एक महीने के अंदर आपको बहुत हद तक फायदा होने वाला है।

ऑटो हेडशॉट देने का अर्थ एक तरह से सिर पर परफेक्ट शॉट लगाना है। आपको इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना है:

स्टेप 1: सबसे पहले ट्रेनिंग ग्राउंड में जाएं और आपको वहां पर टारगेट के करीब जाना है।

स्टेप 2: आपको विरोधी की बॉडी पर निशाना लगाना है।

स्टेप 3: आपको थोड़ा क्रॉसहेयर ऊपर करके शॉट देना है और यह सीधा जाकर सिर पर ही लगेगा।

youtube-cover

Free Fire MAX में इससे सिर पर सिर्फ एक शॉट में विरोधी को धराशाई करना आसान हो जाएगा। वन टैप हेडशॉट का इस्तेमाल करके प्रदर्शन में आसानी से सुधार किया जा सकता है। आपको सेंसिटिविटी सेटिंग्स के मामले में थोड़ा चेंज करना होगा। आपको सेंसिटिविटी सेटिंग्स को हमेशा हाई रखना चाहिए। इससे स्क्रीन की मूवमेंट तेज होती है और कुल मिलाकर आप आसानी से सिर को टारगेट बना पाएंगे। आप भले ही अन्य सेटिंग्स में बदलाव नहीं करें लेकिन आपको जनरल सेंसिटिविटी को जरूर ठीक करना होगा। यह सबसे मुख्य बदलाव है और इससे ही आपको बहुत हद तक फायदा होगा।