Garena Free Fire दुनिया का फेमस बैटल रॉयल गेम है। लेकिन, कुछ प्लेयर्स इन-गेम ज्यादा किल्स करने के लिए गलत तरीको का इस्तेमाल करते हैं, जैसे हैकर, ESP है।
दरअसल, अधिकांश प्लेयर्स के साथ गेम के अंदर कुछ समस्याएं देखने को मिलती है। जैसे एकाउंट बैन, Free Fire एकाउंट पासवर्ड चेंज, डायमंड्स का घूम, और रिपोर्ट आदि। तो इन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए हेल्प सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में खोए हुए एकाउंट को हेल्प सेंटर से संपर्क करके वापस कैसे पाएं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रिडीम कोड का उपयोग आधिकारिक वेबसाइट से करके मुफ्त में इनाम कैसे हासिल करें?
Free Fire में खोए हुए एकाउंट को हेल्प सेंटर से संपर्क करके वापस कैसे पाएं?
Garena Free Fire की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार तीन तरीके से एकाउंट खो सकता है:
- एकाउंट बैन
- लॉस्ट गिस्ट एकाउंट
- लॉस्ट FB एकाउंट
खोए हुए फसेबूक एकाउंट को वापिस हासिल करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दी गई है, जिन्हें फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1: Facebook के आधिकारिक पेज पर जाना होगा, उसके लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: नीचे मौजूद "Forgotten Account" पर क्लिक करें।
स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में ईमेल एकाउंट और नंबर डालकर सर्च करें। उसके बाद प्रोफाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी। कुछ सेकंड्स में नंबर पर OTP सेंड कर दिया जाएगा।
स्टेप 4: पासवर्ड रिसेट करें, और नया पासवर्ड बनाएं। उसके बाद फेसबुक एकाउंट को लॉगिन करें।
स्टेप 5: Free Fire चालू हो जाएगा, और प्लेयर का खोया हुआ एकाउंट प्राप्त हो जाएगा।
अगर प्लेयर का गिस्ट एकाउंट खो गया है, या बैन हो गया है। तो Garena Free Fire के डेवेल्पर्स के अनुसार गिस्ट एकाउंट को दोबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इसके लिए एक ही तरीका है, की हेल्प सेंटर से संपर्क करें।
प्लेयर अगर Free Fire को खेलते समय किसी थर्ड पार्टी ऐप का यूज करता है। तो Garena Free Fire के अनुसार यह गलत है इस वजह से खिलाड़ी का एकाउंट बैन कर दिया जाएगा। उसके बाद किसी अवस्था में भी दोबारा एकाउंट को प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
Garena Free Fire में मौजूद गिस्ट को वापिस प्राप्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन दोबरा एक नया एकाउंट बनाकर बैटल रॉयल गेम का मजा ले।
नोट: Free Fire के खोए हुए फेसबुक एकाउंट को प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन गिस्ट एकाउंट को प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Ankush FF की Free Fire ID, डिस्कॉर्ड लिंक,स्टैट्स, कुल कमाई, कंट्री रैंक, और अन्य जानकारी