Free Fire MAX में Moco स्टोर द्वारा Bermuda व्हीकल, गन स्किन्स और इमोट्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में Moco स्टोर की वापसी देखने को मिल गई है। इसके साथ कई शानदार चीज़ें गेम में आ गई है। इस आर्टिकल में हम इवेंट को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में नए इवेंट के अंदर इनाम कैसे हासिल करें?

youtube-cover

Moco स्टोर लगातार Free Fire MAX में आता रहता है। इसके अंदर पुरानी चीज़ें हैं। Moco स्टोर की शुरुआत आज यानी 10 जुलाई से हुई है और यह इवेंट 16 जुलाई तक चलेगा। इसके अंदर से आप डायमंड्स खर्च करके ढेरों चीज़ें खरीद सकते हैं। आपको यहां स्पिन करना होगा और इसके बदले पको इनाम मिलेंगे। यह रही इनामों की लिस्ट:

इनामों की लिस्ट

कई शानदार इनाम मौजूद है (Image via Garena)
कई शानदार इनाम मौजूद है (Image via Garena)
  • Plan Bermuda Shinobi बंडल
  • Make it Rain इमोट
  • Woodpecker – Red Robster स्किन
  • Plan Bermuda Kunoichi बंडल
  • Money Throw इमोट
  • Gloo Wall – Plan Bermuda ग्लू वॉल स्किन

बोनस इनामों की लिस्ट

बोनस इनामों में भी शानदार चीज़ें हैं (Image via Garena)
बोनस इनामों में भी शानदार चीज़ें हैं (Image via Garena)
  • Bag O' Cash
  • Pan – Great Heist स्किन
  • Pet: Kitty Heist स्किन
  • Plan Bermuda वॉल्ट
  • Plan Bermuda Pickup Truck स्किन
  • Pet: Panda Heist स्किन

इनाम चुनने के बाद आपको यह वाला पूल भी मिलेगा:

इसमें ढेरों चीज़ें हैं  (Image via Garena)
इसमें ढेरों चीज़ें हैं (Image via Garena)
  • Flaming Wolf वेपन लूट क्रेट
  • Cube Fragment
  • Skull Hunter वेपन लूट क्रेट
  • 1x Weapon Royale Voucher (31 जुलाई 2022 को इसका अंत होगा)
  • दो अन्य चुने गए इनाम

फेडेड व्हील की तरह Free Fire MAX के Moco स्टोर में भी इनाम रिपीट नहीं होते। हर स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ती जाती है। यह रही कीमत:

  • पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
  • दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स
  • तीसरा स्पिन: 49 डायमंड्स
  • चौथा स्पिन: 99 डायमंड्स
  • पांचवां स्पिन: 199 डायमंड्स
  • छठा स्पिन: 499 डायमंड्स

यह सभी स्पिन की कुल कीमत 874 डायमंड्स रहेगी और यह अच्छी डील है।


इवेंट में हिस्सा कैसे लें

स्टेप 1: Luck Royale को खोलें और फिर Moco स्टोर में जाएं।

इसमें ढेरों शानदार चीज़ें हैं (Image via Garena)
इसमें ढेरों शानदार चीज़ें हैं (Image via Garena)

स्टेप 2: आपको एक आयटम को चुनना है और कन्फर्म बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: आपको बाद में स्पिन करके आयटम्स हासिल करने हैं।

आपको इस तरह से आयटम्स मिल जाएंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications