Garena Free Fire में डायमंड्स का काफी महत्व है। हर कोई कम कीमत में डायमंड्स खरीदने की कोशिश करता है। कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप टॉप अप करने के बोनस Free Fire डायमंड्स हासिल कर सकते हैं।
Free Fire के बोनस डायमंड्स पाने का आसान तरीका
Games Kharido
Games Kharido एक प्रसिद्ध टॉप-अप वेबसाइट है। आपको यहां से अपनी पहली खरीदी पर 100% बोनस मिलता है। ऐसे में किसी को भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए। आप इन स्टेप्स का पालन करते हुए Games Kharido का इस्तेमाल कर सकते हैं:
स्टेप 1: Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
Games Kharido: यहां क्लिक करें
स्टेप 2: इसके बाद आपके पास दो तरीकों से लोग इन करने का मौका रहेगा: Free Fire प्लेयर ID या फेसबुक।
स्टेप 3: आपको टॉप-अप के कई सारे विकल्प मिल जाएंगे और आप पेमेंट कर सकते हैं। ये रहे पेमेंट के विकल्प:
- PayTM
- UPI
- NetBanking
स्टेप 4: अंत में आपको “Proceed to Payment” बटन को चुनना है और आपका टॉप-अप हो जाएगा। साथ ही आपके Free Fire एकाउंट में डायमंड्स आ जाएंगे।
पहली खरीदी पर यह रहेगी कीमत:
- 40 रूपये - 50 डायमंड्स + बोनस 50
- 80 रूपये - 100 डायमंड्स + बोनस 100
- 240 रूपये - 310 डायमंड्स + बोनस 310
- 400 रूपये - 520 डायमंड्स + बोनस 520
- 800 रूपये - 1060 डायमंड्स + बोनस 1060
- 1600 रूपये - 2180 डायमंड्स + बोनस 2180
- 4000 रूपये - 5600 डायमंड्स + बोनस 5600
इवेंट्स
डेवलपर्स समय-समय पर Garena Free Fire में इवेंट्स लाते रहते हैं। यहां से आप बोनस डायमंड्स आसानी से हासिल कर सकते हैं। हालांकि, अभी ऐसा कोई इवेंट नहीं चल रहा है लेकिन पहले ऐसे इवेंट आ चुके हैं और आगे भी देखने को मिल सकते हैं।