Free Fire में हर कोई डायमंड्स खरीदना चाहता है। ऐसे में आप डायमंड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको डबल फायदा मिल सकता है आप दो तरीकों से Free Fire में डबल बोनस पा सकते हैं।
Games Kharido से टॉप-अप पर 100% Free Fire डायमंड्स कैसे पाएं?
Games Kharido में डायमंड्स का सबसे पहला टॉप-अप करने पर 100% बोनस मिलता है। इसलिए प इन स्टेप्स का पालन करके आप Free Fire के लिए डायमंड्स के टॉप-अप पर Games Kharido से 100% का बोनस ले सकते हैं:
स्टेप 1: Games Kharido की वेबसाइट पर जाएं या सीधा जाने के लिए यहां क्लिक करके खोलें।
स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक एकाउंट या Free Fire ID से लोग-इन करें।
स्टेप 3: कई सारे टॉप-अप खुल जाएंगे और यहां से अपने अनुसार एक कोई भी विकल्प चुनें और पेमेंट करें।
स्टेप 4: इसके बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
इन-गेम
Free Fire में कुछ समय पहले एक ऑफर आया है जहां आप डायमंड्स के टॉप-अप पर 100% बोनस पा सकते हैं। हालांकि, आप ज्यादा से ज्यादा 1000 डायमंड्स तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
आप इन स्टेप्स का पालन करके डायमंड्स के टॉप-अप पर 100% बोनस पा सकते हैं:
स्टेप 1: लॉबी में टॉप पर दिए गए डायमंड्स के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे।
स्टेप 2: अपनी जरूरत के अनुसार डायमंड्स की संख्या को चुनें और पैसों पर नजर जरूर डालें।
(नोट: बोनस अपने आप एकाउंट में नहीं आ जाएगा। दरअसल, आपको इसे हासिल करने के लिए खुद इवेंट के विकल्प में जाना होगा।)
स्टेप 3: टॉप-अप हो जाने के बाद आपको कैलेंडर के विकल्प पर जाना है।
स्टेप 4: इवेंट के विकल्प में 100% बोनस टॉप-अप का एक सेक्शन होगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 5: क्लेम के बटन पर क्लिक करें और डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए 30 स्टाइलिश इन-गेम नेम (IGN)