Free Fire MAX में ग्लू वॉल स्किन्स को हर कोई कम डायमंड्स में हासिल करना चाहता है। अमूमन रेयर स्किन्स की किमी 800 डायमंड्स से ज्यादा मिलती है। हालांकि, नए इवेंट में आपको ग्लू वॉल स्किन कम कीमत में मिल रही है। इस आर्टिकल में हम नए ग्लू वॉल इवेंट के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में Bouncy Igloo ग्लू वॉल स्किन किस तरह से हासिल करें?
Free Fire Max के भारतीय सर्वर पर नया वेब इवेंट रिलीज हो गया है। इसकी शुरुआत 28 अप्रैल 2023 को देखने को मिली है और थोड़े समय तक यह इवेंट रहने वाला है। आप यहां पर इनाम के तौर Bouncy Igloo ग्लू वॉल स्किन को पा सकते हैं। यह इवेंट एक हफ्ते तक चलेगा और इसका अर्थ है कि 4 मई 2023 को इसका अंत देखने को मिलेगा।
इस इवेंट में 5 लॉक्स देखने को मिलेंगे, जिसने ग्लू वॉल को बांधा हुआ है। खिलाड़ियों को यहां सही विकल्प को चुनना है और इसके बाद उन्हें Bouncy Igloo ग्लू वॉल स्किन मिल जाएगी। हालांकि, आपको डायमंड्स की जरूरत पड़ने वाली है। लॉक खोलने के लिए डायमंड्स खर्च करने होंगे। नीचे दी गई स्टेप्स द्वारा आप यह काम आसानी से कर पाएंगे:
स्टेप 1: Free Fire MAX के इन-गेम इवेंट सेक्शन में जाएं और वहां Igloo Wall टैब पर क्लिक करें। वेब इंटरफेस खुलेगा।
स्टेप 2: आपको 5 लॉक मिलेंगे और फिर एक पर क्लिक करें। डायलॉग बॉक्स खुलेगा, वहां पर आपको कन्फर्म करना है।
स्टेप 3: डायमंड बटन पर क्लिक करके एक लॉक खुल जाएगा। आपको इनाम नहीं मिलते समय तक यह करना है।
आपको 5 बार कोशिश करने के बाद इनाम जरूर मिलेगा।
आपको बता दें कि यहां पर Navy, 2x क्यूब फ्रैग्मेंट, 1x डायमंड रॉयल वाउचर और स्कैन भी इनाम के रूप में मिलेगा। हर बार एक ताला तोड़ने के बाद डायमंड्स की कीमत बढ़ेगी। यह रहेगी डायमंड्स की कीमत: (19, 49, 99 और 399) देखा जाए तो, 575 डायमंड्स में आपको नई ग्लू वॉल स्किन जरूर मिल जाएगी।