Free Fire MAX में लगातार टॉप अप इवेंट आते हैं और इस बार का इवेंट सही मायने में काफी ज्यादा बेहतर विकल्प रहेगा। दरअसल, इस बार टॉप अप करके आप एक शानदार बंडल और स्किन पा सकते हैं। आपको एक कैरेक्टर भी मिलेगा।
Free Fire MAX के Samurai टॉप अप इवेंट के बारे में जानकारी
अभी यह इवेंट में समापन में काफी समय बाकी है। आपको बता दें कि यह इवेंट 25 जुलाई 2022 तक चलेगा और इसमें इनाम के तौर पर यह चीज़ें हैं:
- Katana – Tranquil Torrent स्किन
- Kenta का Inked Samurai Deluxe बंडल
Katana स्किन 100 डायमंड्स की खरीदी पर है वहीं बंडल 300 डायमंड्स में उपलब्ध है। इस बंडल में यह चीज़ें शामिल हैं:
- Kenta कैरेक्टर
- Kenta’ की पोशाक
- 900 यूनिवर्सल फ्रैग्मेंट
Free Fire MAX में Kenta कैरेक्टर
Kenta कैरेक्टर के पास 120 सेकंड्स का कूलडाउन है। इस कैरेक्टर की मदद से सामने से पड़ रहे डैमेज को रोका जा सकता है। साथ ही यह इफ्केट 5 सेकंड्स तक रहेगा।
Samurai Top Up इवेंट में आयटम्स कैसे हासिल करें?
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और कैलेंडर विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इवेंट्स के विकल्प में Samurai टॉप अप का ऑप्शन है।
स्टेप 3: आप इनाम चुन सकते हैं और फिर टॉप अप बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप 4: आपको डायमंड खरीदने होंगे और आपको कम से कम 400 से ज्यादा डैमेज खरीदने होंगे। इससे आप दोनों इनाम हासिल कर पाएंगे। बाद में आप इवेंट्स में कलेक्ट कर सकते हैं।