Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Chaos Ring इवेंट कुछ हफ्तों पहले लाया गया था। इस इवेंट में ढेरों शानदार इनाम मौजूद है। आप लिजेंड्री आयटम्स को हासिल कर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कुछ ही घंटों में इस इवेंट का अंत देखने को मिल जाएगा। ऐसे में अभी अगर आपके पास डायमंड्स हैं, तो आपको खास इनाम पाने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम इवेंट में मौजूद इनाम और उन्हें हासिल करने के तरीके के बारे में बताएंगे।
Free Fire MAX के Chaos Ring इवेंट द्वारा खास बंडल, स्किन्स और अन्य आयटम्स कैसे हासिल करें?
Chaos Ring इवेंट को डेवलपर्स द्वारा गेम में 4 फरवरी 2024 को जोड़ा गया था। यह 18 फरवरी 2024 तक गेम में रहने वाला है। इसका अर्थ है कि अभी यह इवेंट कुछ और घंटों के लिए है। यहां आपको इनाम के तौर पर यह आयटम्स मिल रहे हैं:
- Inner Devil बंडल
- Bizon – Inner Nightmare स्किन
- Inner Devil बैकपैक
- Dagger – Inner Whisper स्किन
- 100x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
- 10x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
- 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
- 3x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
- 2x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
- 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन
आपको यहां यूनिवर्सल टोकन भी मिलेंगे और आप उन्हें एक्सचेंज सेक्शन में जाकर उपस्थित रिवॉर्ड्स पाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। आपको बता दें कि एक स्पिन की कीमत इस इवेंट में 20 डायमंड्स हैं और आप 10+1 स्पिन 200 डायमंड्स में कर सकते हैं।
Chaos Ring इवेंट द्वारा इनाम किस तरह हासिल करें?
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लक रॉयल के सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: Chaos Ring इवेंट को चुनें। आपको सभी इनाम यहां नज़र आने लगेंगे।
स्टेप 3: लगातार स्पिन करें और लिजेंड्री आयटम्स पाने का इंतजार करें।