Free Fire MAX में Zenitsu Wheel से बंडल और इमोट कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हाल ही में नया Zenitsu Wheel जोड़ा गया है, जो खिलाड़ियों को Zenitsu बंडल्स और इमोट प्रदान कर रहा है। यह फेडेड व्हील लक रॉयल में जोड़ा गया है। प्लेयर्स प्राइज पूल में जाकर दो नापसंद इनाम का चयन करके उन्हें हटा सकते हैं और स्पिन करके डायमंड्स को प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Zenitsu Wheel को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में Zenitsu Wheel से बंडल और इमोट कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX में Zenitsu Wheel को Demon Slayer थीम पर जोड़ा गया है। यह लक रॉयल 27 सितंबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तक चलेगा।

डायमंड खर्च करके इनाम प्राप्त करें (Image via Garena)
डायमंड खर्च करके इनाम प्राप्त करें (Image via Garena)

Free Fire MAX में Faded Wheel के प्राइज पूल में कुल 10 रिवॉर्ड्स उपस्थित हैं। यहां पर आयटम्स की जानकारी दी गई है:

Ad
  1. Thunder Breathing First Form: Thunder Flash
  2. Zenitsu's बंडल
  3. Falling Star
  4. Mythological Ride
  5. 2x SCAR - Phantom Assassin वेपन लूट क्रेट
  6. 2x Swordsman Legends वेपन लूट क्रेट
  7. 2x क्यूब फ्रैग्मेंट
  8. 3x पेट फूड
  9. 3x आर्मर क्रेट
  10. 3x सप्लाई क्रेट

प्लेयर्स को Faded Wheel में स्पिन करने के लिए दो नापसंद इनाम का चयन करना होगा। कन्फर्म वाले बटन पर टच करके हटा सकते हैं। स्पिन करने का पेज खुल जाएगा। आपको बता दें, हर स्पिन के बाद में डायमंड्स की कीमत बढ़ते जाएगी। यहां पर स्पिन और कीमत की जानकारी दी गई है:

  • पहला स्पिन- 9 डायमंड्स
  • दूसरा स्पिन- 19 डायमंड्स
  • तीसरा स्पिन- 39 डायमंड्स
  • चौथा स्पिन- 69 डायमंड्स
  • पांचवां स्पिन- 99 डायमंड्स
  • छठा स्पिन- 149 डायमंड्स
  • सातवां स्पिन- 499 डायमंड्स

फेडेड व्हील से बंडल और इमोट को कैसे हासिल करें?

youtube-cover
Ad

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को चालू करना होगा।

स्टेप 2: लक रॉयल में जाकर "Zenitsu Wheel" को एक्सेस करें।

स्टेप 3: दो नापसंद इनाम का चयन करके उन्हें हटाएं।

स्टेप 4: 9 डायमंड से स्पिन की शुरुआत करें और आयटम्स को प्राप्त करें।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications