Free Fire MAX में हर कोई कम कीमत में डायमंड्स हासिल करना चाहता है। हालांकि, डायमंड्स की कीमत फिक्स रहती है। आप मेंबरशिप लेकर डायमंड्स कम कीमत में खरीद सकते हैं और फिर इसका उपयोग करके आप एलीट पास खरीद सकते हैं।
Free Fire MAX में कम कीमत पर डायमंड्स कैसे हासिल करें?
Free Fire MAX में मेंबरशिप खरीदकर आपको हर दिन डायमंड्स कलेक्ट करने पड़ते हैं। ऐसे में डायमंड्स सस्ते मिलते हैं। दो तरह की मेंबरशिप है:
साप्ताहिक मेंबरशिप (कीमत - 159 रूपये)
- 450 डायमंड्स मिलेंगे (शुरुआत में 100 डायमंड्स और हर दिन चेक इन पर 350 डायमंड्स)
- 8x Universal EP बैज
- 1x लास्ट चांस
- डिस्काउंट स्टोर में फायदे
मासिक मेंबरशिप (कीमत – 799 रूपये)
- 2600 डायमंड्स (500 डायमंड्स शुरुआत में और रोज चेक इन करने पर कुल 2100 डायमंड्स)
- 60x Universal EP बैज
- 5x लास्ट चांस
- डिस्काउंट स्टोर में फायदे
- वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स (Futuristic SCAR, MP40 Sneaky Clown, M1014 Winterlands, Thompson Time Travellers, FAMAS Swagger Ownage और M4A1 Pink Laminate)
आप दोनों ही मेंबरशिप को साथ में भी ले सकते हैं। इससे आपको रोज 15 डायमंड्स अधिक मिलेंगे। साथ ही हर दिन एक Evo Gun Token गिफ्ट बॉक्स भी मिलेगा।
Free Fire MAX में डायमंड्स को कम कीमत पर हासिल करने की स्टेप्स
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और + के आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको मेंबरशिप के विकल्प पर क्लिक करना है और किसी एक को चुनना है।
स्टेप 3: पेमेंट करनी है और फिर मेंबरशिप एक्टिव हो जाएगी।
आप बाद में हर दिन चेकइन करके डायमंड्स हासिल कर सकते हैं और पर्याप्त डायमंड्स हो जाने पर एलीट पास खरीद सकते हैं।