Free Fire MAX में स्टोर से डायमंड्स बहुत महंगे मिलते हैं। दरअसल, आप मेंबरशिप द्वारा कम कीमत में डायमंड्स पा सकते हैं। आपको कुछ डायमंड्स खरीदी पर मिलते हैं और बाकी आपको रोज़ चेक-इन करने पर डायमंड्स मिलते हैं। डायमंड्स की कीमत बहुत कम रहती है। इस आर्टिकल में यह उसी को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में डायमंड्स कम कीमत में किस तरह से हासिल किए जा सकते हैं?
आपको साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप में यह फायदा मिलेगा:
साप्ताहिक मेंबरशिप
- डायरेक्ट डायमंड इनाम: 450 डायमंड्स (100 डायमंड्स तुरंत खरीदी पर मिलेंगे और 350 आपको रोज़ चेक-इन करने पर)
- 350 डायमंड्स तक के अन्य इनाम: आपको साप्ताहिक मेंबरशिप में मेंबर का आइकॉन, डिस्काउंट स्टोर, सेकंड चांस, 2x डायमंड रॉयल वाउचर और 1x वेपन रॉयल वाउचर मिलेगा।
मासिक मेंबरशिप
- डायमंड्स के रूप में इनाम: 2600 डायमंड्स (500 डायमंड्स तुरंत खरीदी पर मिल जाएंगे और 2100 हर दिन थोड़े-थोड़े करके चेक-इन करने पर)
- 3400 डायमंड्स तक के अन्य इनाम: आपको मासिक मेंबरशिप में मेंबर का आइकॉन, डिस्काउंट स्टोर, 5 सेकंड चांस, वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स, 7x डायमंड रॉयल वाउचर और 7x वेपन रॉयल वाउचर मिलेगा।
सुपर VIP पर्क
- डायरेक्ट डायमंड्स: 450 डायमंड्स, हर दिन 15 डायमंड्स एक्स्ट्रा
आपको बता दें कि साप्ताहिक मेंबरशिप 159 रूपये की है और मासिक मेंबरशिप की कीमत 799 रूपये है। अगर आप दोनों को मिलाकर सुपर VIP पर्क लेते हैं, तो यह दोनों की कीमत को मिलाने पर मिलेगी।
Free Fire MAX में मेंबरशिप किस तरह से खरीदें?
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा और आप मेंबरशिप खरीद पाएंगे:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर खोलें और मेंबरशिप के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर आपको मेंबरशिप के दो विकल्प मिल जाएंगे। आप साप्ताहिक और मासिक में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
स्टेप 3: किसी एक को चुनने के तुरंत बाद आपको पेमेंट करनी है और फिर मेंबरशिप एक्टिव हो जाएगी।
आप रोज़ लॉगिन करके डायमंड्स को मेंबरशिप के विकल्प में जाकर हासिल कर सकते हैं।