Free Fire MAX में हर कोई एलीट पास खरीदना चाहता है। इसके लिए डायमंड्स की जरूरत होती है और यह थोड़े महंगे रहते हैं। हालांकि, आप मेंबरशिप खरीदकर कम कीमत में डायमंड्स पा सकते हैं।
Free Fire MAX में सीजन 49 का एलीट पास खरीदने के लिए सस्ते डायमंड्स कैसे हासिल करें?
साप्ताहिक मेंबरशिप
- डायमंड्स का इनाम: 450 डायमंड (100 डायमंड्स खरीदी पर वहीं 350 डायमंड्स हर दिन 50 डायमंड्स हासिल करके कलेक्ट करें)
- खास साप्ताहिक मेंबरशिप का आइकन
- डिस्काउंट स्टोर में फायदा
- 8x EP यूनिवर्सल बैज
- दूसरा मौका
मासिक मेंबरशिप
- डायमंड्स का इनाम: 2600 डायमंड्स (500 डायमंड्स खरीदी पर वहीं 2100 डायमंड्स हर दिन 70 डायमंड्स हासिल करके कलेक्ट करें)
- खास मासिक मेंबरशिप का आइकन
- डिस्काउंट स्टोर में फायदा
- 5x सेकंड चांस (इसे हर दिन चेक इन नहीं करने पर उपयोग किया जा सकता है)
- 60x Universal EP Badge
- Weapon Skin Gift Box (30-day trial gun skin)
मेंबरशिप पाने का आसान तरीका:
स्टेप 1: आपको Free Fire MAX खोलना है और ‘Membership’ आइकन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: यहां दो तरह की मेंबरशिप है और आप किसी एक को चुन सकते हैं।
स्टेप 3: आपको पेमेंट पूरी करनी है और फिर मेंबरशिप के फायदे मिल जाएंगे।
Free Fire MAX में एलीट पास किस तरह से खरीदें?
आपके पास दो विकल्प रहेंगे। खिलाड़ी Elite Pass पास 499 डायमंड्स में हासिल कर सकते हैं वहीं Elite Bundle बंडल की कीमत 999 डायमंड्स है। आपको पास खरीदने के लिए कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और ‘Elite Pass’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: आपको ‘Upgrade’ के बटन पर जाने के बाद ‘Missions’ के विकल्प को चुनना है।
स्टेप 3: यहां दो एलीट पास वर्जन होंगे और आप मेंबरशिप से मिले डायमंड्स द्वारा पास खरीद सकते हैं।