Free Fire MAX में हर कोई अपना नाम अच्छा और अनोखा बनाना चाहता है। आपको बता दें कि नाम बदलने की कीमत 390 डायमंड्स है। नेम चेंज कार्ड्स भी मौजदू रहते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आप '39 डायमंड्स + 200 गिल्ड टोकन्स' से भी शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं। कुछ ऐसे भी तरीके हैं, जिनसे आप कम कीमत पर नेम चेंज कार्ड हासिल कर सकते हैं
Free Fire MAX में कम कीमत या मुफ्त में नेम चेंज कार्ड पाने का तरीका
मेंबरशिप प्लान्स खरीदने के लिए
Free Fire MAX में मेंबरशिप लेकर आप कम कीमत में ज्यादा डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। इसमें साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप मौजूद हैं और दोनों में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं। आप वीकली मेंबरशिप को 159 रूपये में हासिल कर सकते हैं और इसमें 350 डायमंड्स मिलेंगे और मासिक मेंबरशिप की कीमत 799 रूपये हैं। इसमें 2600 डायमंड्स मिलते हैं। आप कम कीमत में डायमंड्स पा सकते हैं और फिर उससे नेम चेंज कार्ड खरीद सकते हैं।
मुफ्त डायमंड्स
आप गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स द्वारा सर्वे करके क्रेडिट्स हासिल कर सकते हैं और इससे आप गेम में डायमंड्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा Easy Rewards, Poll Pay, Swagbucks और अन्य चीज़ें भी मौजूद हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों के पास गिवअवे में हिस्सा लेकर भी इनाम हासिल करने का मौका रहेगा।
Free Fire MAX में आप कम कीमत या मुफ्त में नेम चेंज कार्ड इवेंट्स द्वारा कैसे क्लेम कर सकते हैं
24 अक्टूबर को Free Fire MAX में नेम चेंज कार्ड मुफ्त में हासिल करने का मौका रहेगा। खिलाड़ियों को उस दिन कुछ टास्क करके चीज़ें पाने का मौका रहेगा।