Free Fire Max में कम कीमत पर Crimson Firehorn AWM कैसे प्राप्त करें?

कम कीमत में गन स्किन (Image via Garena)
कम कीमत में गन स्किन (Image via Garena)

AWM Skin : Free Fire Max में गेम के अंदर Light Fest में खिलाड़ियों को सिमित समय के लिए कम कीमत पर Reptilia AWM स्किन को पेश किया गया है। गेमर्स 50% डिस्काउंट पर स्पिन कर सकते हैं और एक्सक्लूसिव गन स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स इनक्यूबेटर का इस्तेमाल करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, रिवॉर्ड को पाने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करना पड़ेगा। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में कम कीमत पर Crimson Firehorn AWM कैसे प्राप्त करें, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में कम कीमत पर Crimson Firehorn AWM कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover

Free Fire Max में गेमर्स इनक्यूबेटर में जाकर 50% डिस्काउंट पर स्पिन करके आज आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। लक रॉयल में खिलाड़ियों को एक स्पिन 20 डायमंड्स में और पांच स्पिन 90 डायमंड्स में होंगी।

इनक्यूबेटर से आइटम प्राप्त करना काफी आसान है। गेमर्स आज के दिन डिस्काउंट पर स्पिन करके रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकते हैं।

इस लिस्ट में स्पिन करके खिलाड़ियों को यहां पर मौजदू आइटम मिलने वाले हैं:

इनक्यूबेटर में मौजदू आइटम (Image via Garena)
इनक्यूबेटर में मौजदू आइटम (Image via Garena)
  • Blueprint: Reptilia गन्स
  • Evolution स्टोन
  • Pet फ़ूड
  • Phantom वेपन लूट क्रेट
  • Lucky Pants क्रेट
  • बॉनफायर
  • Demolitionist वेपन लूट क्रेट
  • Jutsu Elementalबैज
  • Flaming Skull वेपन लूट क्रेट
  • Lucky Shirt लूट क्रेट
  • 100x Memory फ्रेग्मेंट (Kenta)
  • Private Eye वेपन लूट क्रेट

गेमर्स को स्पिन के दौरान रैंडम इनाम मिलने वाले हैं। खिलाड़ियों को इस इनक्यूबेटर में एक्सपेंसिव इनाम मिलने वाले हैं।

गेमर्स इन आइटम को एक्सचेंज कर सकते हैं:

इनक्यूबेटर से एक्सचेंज करने वाले आइटम (Image via Garena)
इनक्यूबेटर से एक्सचेंज करने वाले आइटम (Image via Garena)
  • AWM Crimson Firehorn - 3x ब्लूप्रिंट : Reptilia गन्स और 7x एवोलुशन स्टोन
  • AWM Mossy Vinehorn - 2x ब्लूप्रिंट : Reptilia गन्स और 5x एवोलुशन स्टोन
  • AWM Iron Etherhorn - 2x ब्लूप्रिंट : Reptilia गन्स और 4x एवोलुशन स्टोन
  • AWM Titanium Warhorn - 1x ब्लूप्रिंट : Reptilia गन्स और 3x एवोलुशन स्टोन

Free Fire Max में इनक्यूबेटर से डिस्काउंट में आइटम कैसे प्राप्त करें?

गेमर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके इनक्यूबेटर से कम कीमत में आइटम प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire Max गेम को ओपन करना होगा। उसके बाद में लेफ्ट साइड Luck Royale बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद में लेफ्ट साइड Incubator वाले बटन पर टच करना होगा। खिलाड़यों को स्क्रीन पर स्पिन करने के विकल्प दिख जाएंगे।

स्टेप 3: गेमर्स डिस्काउंट पर स्पिन करके रैंडम आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications