Free Fire MAX में Crimson Firehorn AWM स्किन कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में ढेरों लक रॉयल्स आते रहते हैं। लक रॉयल से आप ढेरों शानदार चीज़ें पा सकते हैं। AWM स्किन्स बहुत रेयर होती हैं और आप उन्हें इस इवेंट द्वारा Crimson Firehorn AWM स्किन हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उसी चीज़ को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में Crimson Firehorn AWM स्किन कैसे हासिल करें?

youtube-cover

Berserk Reptilia काफी ज्यादा ढेर है। साथ ही AWM की कई स्किन्स खिलाड़ी हासिल कर सकते हियँ। आपको मैटेरियल्स (Blueprints और Evolution Stones) खरीदने होंगे, जिन्हें आप स्किन एक्सचेंज करने के लिए हासिल कर सकते हैं। एक स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स रहेगी और 5 का पैक 180 डायमंड्स का होगा। स्पिन करने पर आपको यह चीज़ें मिलेगी।

आपको यह इनाम मिलेंगे (Image via Garena)
आपको यह इनाम मिलेंगे (Image via Garena)
  • Blueprint: Reptilia Guns
  • Evolution Stone
  • Demolitionist वेपन लूट क्रेट
  • Bonfire
  • Lucky Pants क्रेट
  • Phantom वेपन लूट क्रेट
  • पेट फ़ूड
  • Private Eye वेपन लूट क्रेट
  • 100x मेमोरी फ्रेग्मेंट (Kenta)
  • Lucky Shirt लूट क्रेट
  • Flaming Skull वेपन लूट क्रेट
  • Deep Sea Warriors बैज

Blueprint: Reptilia Guns और Evolution Stones हासिल करने के बाद आप उन्हें एक्सचेंज करने के बाद यह स्किन पा सकते हैं:

  • AWM – Crimson Firehorn: 3x Blueprint: Reptilia Guns और 7x Evolution Stone
  • AWM – Mossy Vinehorn: 2x Blueprint: Reptilia Guns और 5x Evolution Stone
  • AWM – Iron Etherhorn: 2x Blueprint: Reptilia Guns और 4x Evolution Stone
  • AWM – Titanium Warhorn: 1x Blueprint: Reptilia Guns और 3x Evolution Stone

Free Fire MAX में इनाम हासिल करने का तरीका

आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और फिर Luck Royale सेक्शन पर क्लिक करें।

आपको लक रॉयल सेक्शन में जाना होगा (Image via Garena)
आपको लक रॉयल सेक्शन में जाना होगा (Image via Garena)

स्टेप 2: इनक्यूबेटर के विकल्प पर डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने होंगे।

स्टेप 3: आपको एक्शचेंज के बटन पर क्लिक करके आयटम्स चुनने होंगे।

आपको एक्सचेंज बटन पर क्लिक करना होगा (Image via Garena)
आपको एक्सचेंज बटन पर क्लिक करना होगा (Image via Garena)

स्टेप 4: आपको एक्सचेंज बटन पर क्लिक करना होगा और कंफर्म करना होगा।

आपको गन स्किन मिल जाएगी और आप फिर उसे अप्लाई कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now