Free Fire MAX में हर कोई कम कीमत पर डायमंड्स हासिल करना चाहता है और मेंबरशिप लेकर आप कम कीमत में चीज़ें पा सकता है। इस आर्टिकल में हम मेंबरशिप की कीमत, फायदे और हासिल करने के तरीके को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में मेंबरशिप लेने पर जबरदस्त फायदा होता है क्योंकि यह टॉपअप से सस्ता विकल्प है
Free Fire MAX में डायमंड्स को असली पैसों की मदद से हासिल किया जा सकता है। हालांकि, डायमंड्स की कीमत बहुत ज्यादा रहती है।
आपको MAX वर्जन में डायमंड्स के यह विकल्प मिल जाते हैं:
- 100 डायमंड्स की कीमत ₹80
- 310 डायमंड्स की कीमत ₹250
- 520 डायमंड्स की कीमत ₹400
- 1060 डायमंड्स की कीमत ₹800
- 2180 डायमंड्स की कीमत ₹1600
- 5600 डायमंड्स की कीमत ₹4000
आप मेंबरशिप लेकर कम कीमत में ज्यादा डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। आपको टॉपअप के मुकाबले ज्यादा पैसे नहीं मिलते हैं।
वीकली मेंबरशिप
- कीमत - ₹ 159.00
- शुरुआत में डायमंड्स - 100 डायमंड्स
- हर दिन लॉगिन करने पर - कुल 350 डायमंड्स मिलेंगे
- सब्सक्रिप्शन - उपलब्ध है
- पहली खरीदी पर - 100 डायमंड्स अधिक
मासिक मेंबरशिप
- कीमत - ₹ 799.00
- शुरुआत में डायमंड्स - 500
- हर दिन लॉगिन करने पर - कुल 2,600 डायमंड्स मिलेंगे
- सब्सक्रिप्शन - उपलब्ध नहीं है
Free Fire MAX में मेंबरशिप खरीदने का तरीका
आपको गेम के अंदर "डायमंड्स" के सेक्शन में जाने के बाद "डायमंड कार्ड" का उपयोग करना चाहिए। आपको कोई एक प्लान चुनकर पेमेंट करनी है। हर दिन लॉगिन करके आप धीरे-धीरे डायमंड्स पा सकते हैं ,
Edited by Ujjaval E-Sports