Free Fire MAX में मेंबरशिप खरीदकर कम कीमत में डायमंड्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में हर कोई कम कीमत में डायमंड्स हासिल करना चाहता है। एक शानदार तरीका मौजूद है लेकिन इसमें डायमंड्स धीरे-धीरे मिलते हैं। दरअसल, आप मेंबरशिप लेकर कम कीमत में डायमंड्स पा सकते हैं और अन्य चीज़ों में भी मदद मिलती है।.


Free Fire MAX में मेंबरशिप खरीदकर कम कीमत में डायमंड्स कैसे हासिल करें?

दो अलगा-अलग तरीके की मेंबरशिप है (Image via Garena)
दो अलगा-अलग तरीके की मेंबरशिप है (Image via Garena)

Free Fire MAX में साप्ताहिक और मासिक मेंबरशिप है। यह हफ्ते की मेंबरशिप 159 की है वहीं एक महीने की मेंबरशिप 599 रूपये है। आप दोनों के बारे में नीचे पढ़ सकते हैं:

साप्ताहिक मेंबरशिप के फायदे

  • डायमंड्स संख्या: 450 डायमंड्स (100 तुरंत, 350 डायमंड्स डेली 50 हासिल करने पर)
  • खास Weekly Member आइकन
  • डिस्काउंट स्टोर में फायदा
  • दिन मिस करने पर दूसरा चांस
  • 8x Universal EP बैज

साप्ताहिक मेंबरशिप के फायदे

  • डायमंड्स संख्या: 2600 डायमंड्स (500 तुरंत, 2100 हर दिन 70 हासिल करने पर)
  • Exclusive Monthly मेंबर आइकन
  • डिस्काउंट स्टोर में फायदा
  • दिन मिस करने पर 5x बार दूसरा चांस
  • 60x Universal EP बैज
  • Weapon Skin गिफ्ट बॉक्स (30 दिन की ट्रायल गन)
दोनों ही काफी अच्छे विकल्प माने जाते हैं (Image via Garena)
दोनों ही काफी अच्छे विकल्प माने जाते हैं (Image via Garena)

मेंबरशिप्स को साथ में लिया जाता है तो फिर आप Super VIP के फायदे उठा सकते हैं। आपको यह चीज़ें फॉलो करनी है:

  • डायमंड्स की संख्या: 450 डायमंड्स (15 डायमंड्स हर दिन चेकइन करने पर)
  • खास Super VIP आइकन
  • डिस्काउंट स्टोर में फायदा
  • 30x Evo Gun Token गिफ्ट बॉक्स (हर दिन एक)

दोनों ही मेंबरशिप के विकल्प शानदार है और आप किसी भी एक को चुन सकते हैं। यह चीज़ पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर होती है। आप इन मेंबरशिप्स डायमंड्स के पास मौजूद मेंबरशिप के विकल्प में जाकर हासिल कर सकते हैं। आपको हर दिन डायमंड्स कलेक्ट करना पड़ेंगे और कम कीमत में ज्यादा डायमंड्स हासिल करने का यह सबसे बेहतर विकल्प है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now