Free Fire में एडवांस सर्वर पर खेलकर डायमंड्स मुफ्त में कैसे पाएं?

Players can earn free diamonds by playing Free Fire in advance servers. (Image credit: Gurugamer)
Players can earn free diamonds by playing Free Fire in advance servers. (Image credit: Gurugamer)

Free Fire एक फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसके डेवेल्पर्स हर सीजन न्यू इवेंट्स के जरिये कैरेक्टर्स और डायमंड्स प्रदान करते हैं। डायमंड्स की मदद से खिलाड़ी स्टोर सेक्शन में मौजूद सामान को खरीद सकता है। लोगों के लिए यह सौभाग्य की बात है, Garena Free Fire के एडवांस सर्वर पर बग्स रिपोर्ट करने पर वह मुफ्त में डायमंड्स प्रदान कर रहा है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में डायमंड्स मुफ्त में कैसे हासिल करें बताने वाले हैं।

Ad

Free Fire में एडवांस सर्वर से डायमंड्स मुफ्त में कैसे हासिल करें?

Free Fire में एडवांस सर्वर पर खेलने के लिए खिलाड़ियों के पास एक बेहत बड़ा अवसर है, जहाँ खिलाड़ी खेलने के साथ बग्स रिपोर्ट करके मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त करेगें।

सबसे पहले खिलाड़ी को सावधानी से Free Fire एडवांस सर्वर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और साथ ही ऑनलाइन सर्वर से डाउनलोड करना पड़ेगा।

Free Fire एडवांस सर्वर पर जल्द-से-जल्द खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करें, क्योकि खिलाड़ियों के लिए लिमिटेड जगह होती है इसलिए ध्यान रखें।

निचे डायमंड्स कमाने का तरीका बताया गया है:

1) खिलाड़ी को उनकी वेबसाइट पर बग ढूढ़ना होगा, और जीमेल के माध्यम से उन्हें रिपोर्ट करना पड़ेगा वह हर बग के 100 डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं।

2) लेकिन खिलाड़ी टीमों के साथ काम करके बड़ी संख्या में बग्स रिपोर्ट करता है तो उन्हें 3000 डायमंड्स तक प्राप्त कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप कहाँ से करें?

Diamonds can be obtained by reporting bugs in Free Fire advance server
Diamonds can be obtained by reporting bugs in Free Fire advance server

खिलाड़ियों के लिए डायमंड्स पाने का यह तरीका सबसे बेहतरीन है जिसकी मदद से डायमंड्स पाकर अच्छा सामान खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Games Kharido से टॉप-अप करके Free Fire में डायमंड्स कैसे पाए: स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications