DIAMONDS : Free Fire Max विश्व का प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है जिसे मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल डिवाइस पर खेला जाता है। वर्तमान में गूगल प्ले स्टोर पर करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इसमें हर दो महीनों में ओपन बीटा का लेटेस्ट वर्जन जोड़ा जाता है।
हालांकि, इन-गेम कुछ ही दिनों में OB40 का पेच अपडेट जोड़ दिया जाएगा। वर्तमान में एडवांस सर्वर रनिंग पर चल रहा है। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में कम कीमत में डायमंड्स कैसे खरीदें?, पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स को कम कीमत में कैसे हासिल करें?
फ्री फायर मैक्स में कम कीमत में डायमंड्स प्राप्त करने का एक ही तरीका है जिसे इन-गेम मेंबरशीप के नाम से जानते हैं। गेमर्स अपनी पसंद से मेंबरशीप को अकाउंट में जोड़ सकते हैं। दोनों मेंबरशीप के फीचर्स और कीमत अलग-अलग होती है।
गेमर्स साप्ताहिक मेंबरशीप को सिर्फ 159 भारतीय रूपये में खरीद सकते हैं। नीचे मौजूद फीचर्स की जानकारी देख सकते हैं :
- 450 डायमंड्स (100 डायमंड्स तुरंत 350 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे)
- साप्ताहिक मेंबर आइकॉन
- 8x यूनिवर्सल EP बैज
- सेकंड चांस
हालांकि, मासिक मेंबरशीप खिलाड़ियों को 799 डायमंड्स में खरीदना होगा। नीचे मौजूद फीचर्स की जानकारी देख सकते हैं :
- 2600 डायमंड्स (500 डायमंड्स तुरंत 2100 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे)
- मासिक मेंबर आइकॉन
- 60x यूनिवर्सल EP बैज
- 5x सेकंड चांस
- वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स (ये सिर्फ 30 दिनों तक ही ऑफर किया जाता है)
Free Fire Max में मेंबरशीप कैसे खरीद सकते हैं?
स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स को अपने डिवाइस पर खोलें और मेंबरशिप के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर आपको मेंबरशिप के दो विकल्प मिल जाएंगे। आप साप्ताहिक और मासिक में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
स्टेप 3: किसी एक को चुनने के तुरंत बाद आपको पेमेंट करनी है और फिर मेंबरशिप एक्टिव हो जाएगी।