Free Fire MAX में डायमंड्स का काफी ज्यादा महत्व है। आप डायमंड्स का उपयोग करके गेम में ढेरों शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं। डायमंड्स की मदद से कैरेक्टर, पेट्स, गन स्किन्स और बंडल्स समेत ढेरों चीज़ें हासिल की जा सकती है। कई लोग डायमंड्स को कम कीमत पर हासिल करना चाहते हैं और गेम के अंदर कुछ शानदार विकल्प हैं जिससे आप कम कीमत में डायमंड्स पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में सस्ते में डायमंड्स पाने के कुछ बढ़िया तरीकों के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में कम कीमत पर डायमंड्स किस तरह से हासिल करें?
डायमंड्स कम कीमत में पाने के लिए खिलाड़ियों के पास कई शानदार विकल्प रहते हैं। गेम में ढेरों सब्सक्रिप्शन रहते हैं और इन्हें लेने से आपको थोड़ी कम कीमत में ढेरों डायमंड्स मिलते हैं। आप नीचे बताए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:
1) साप्ताहिक मेंबरशिप (सब्सक्रिप्शन)
साप्ताहिक मेंबरशिप की कीमत 450 डायमंड्स के अंदर आती है और इसके अंदर आपको पहले हफ्ते अधिक डायमंड्स मिलते हैं। इसका अर्थ है कि आपको 550 डायमंड्स मिलेंगे। इसमें ढेरों लॉगिन रिवार्ड्स रहते हैं। कई अन्य तरीकों से आप इस कैरेक्टर का उपयोग कर सकते हैं। यह सही मायने में एक अच्छा विकल्प माना जा सकता यही।
2) मासिक मेंबरशिप
मासिक मेंबरशिप के अंदर कई सारे अच्छे फीचर्स आते हैं। इसकी मदद से आपको काफी बड़े डिस्काउंट मिलते हैं। इस मेंबरशिप में आपको 2600 डायमंड्स मिलते हैं और दूसरे प्लान्स में 3500 डायमंड्स मिलते हैं। हर महीने इसके लिए आपको 799 रूपये लगते हैं। देखा जाए तो कम कीमत में काफी चीज़ें मिलती हैं और डायमंड्स भी सस्ते मिल जाते हैं।