Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स हैं, जिसका उपयोग करके स्टोर सेक्शन में जाकर कॉस्मेटिक और महंगे रिवॉर्ड्स खरीद सकते हैं। इस करेंसी को खरीदने के लिए इंटरनेट पर कई तरीके मिल जाते हैं लेकिन उन तरीकों में से कुछ फेक भी होते हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को भरोसेमंद विकल्प का उपयोग करके डायमंड्स का टॉप-अप करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम टॉप-अप सेंटर में जाकर डायमंड्स को किस तरह खरीद सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire MAX के टॉप-अप सेंटर में जाकर डायमंड्स किस तरह खरीद सकते हैं?
डायमंड्स का इस्तेमाल करके रेयर आयटम्स को खरीद सकते हैं, जिसमें गन स्किन्स, इमोट्स, बंडल्स और कैरेक्टर्स शामिल हैं। इस करेंसी को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इंटरनेट पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए ढेरों विकल्प मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करने से प्लेयर्स डरते हैं, क्योंकि यूट्यूब पर कई वीडियोस में बताया गया है कि डायमंड्स का पेमेंट होने के बाद करेंसी अकाउंट में नहीं जुड़ती है और ऐसे में खिलाड़ियों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है।
इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को डायमंड्स टॉप-अप का विकल्प मिल जाता है। यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन करके आसानी से करेंसी को खरीद सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफोन में खिलाड़ियों को Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: लॉबी में जाने के बाद डायमंड वाले बटन पर टच करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर खिलाड़ियों को अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे।
- 80 भारतीय रूपये: 100 डायमंड्स
- 240 भारतीय रूपये: 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये: 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये: 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये: 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये: 5600 डायमंड्स
स्टेप 4: अपनी पसंद से डायमंड्स टॉप-अप को चुनकर पेमेंट करना होगा।
स्टेप 5: पेमेंट होने के बाद डायमंड्स अकाउंट में भेज दिए जाएंगे।